scriptदो पक्षों में मारपीट | do pakhso me marpit | Patrika News
बारां

दो पक्षों में मारपीट

दो पक्षों में जोरदार मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। मोठपुर सहायक थानाधिकारी कोमल प्रकाश ने बताया कि गऊघाट निवासी

बारांJan 19, 2019 / 08:03 pm

Ghanshyam

Stolen money from a car trunk

दो पक्षों में मारपीट

क्रॉस केस दर्ज
गऊघाट. गऊघाट में शनिवार को दो पक्षों में जोरदार मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। मोठपुर सहायक थानाधिकारी कोमल प्रकाश ने बताया कि गऊघाट निवासी जोरावर सिंह पुत्र कल्ला ने रिर्पोट दी कि बलदेवपुरा निवासी लखन पुत्र भीमराज मीणा, चेतन पुत्र गोपीचंद, जितेन्द्र पुत्र बाबुलाल मीणा, व विनोद पुत्र राजेन्द्र मीणा ने गंडासी व बंदूकों से लेस होकर अरण्याखेड़ा से गऊघाट के बीच उसे रोक ने की कोशिश की । नहीं रूकने पर बाइकों से गऊघाट चौराहे तक पीछा किया। इस दौरान पीछे आ रहे उसके पुत्र दिनेश मीणा से आरोपियों ने मारपीट की। और सोने का ब्रॉसलेट तोड़ भागे। दिूसरी तरफ बलदेवपुरा निवासी लखन पुत्र भीमराज मीणा ने रिर्पोट दर्ज करवाई कि गऊघाट निवासी जोरावर सिंह पुत्र कल्ला, दिनेश पुत्र जोरावर, रामपुरिया मेदपुरा निवासी कालू उर्फ शिवम, महावीर पुत्र रामसिंह, अरण्याखेड़ा निवासी चन्द्रमोहन पुत्र रामकुमार मीणा व दो अन्य समेत दो बाइकों पर सवार लोग लकडिय़ां व कूटिया लेकर आए और गाली -गलौच करते हुए ताबड़तोड़ मारपीट की। इस घटना में उपके कई जगह घंभीर इस दौरान बीच बचाव करने आए विनोद पुत्र राजेन्द्र के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की । शनिवार को लखन मीणा का अटरू मेडिकल करवाया गया है। रिर्पोट दर्ज कर जांच बडौरा चौेकी इंर्चाज को सौपी गई है।
नशे में बाइक चलाते दो गिरफ्तार
कवाई. कस्बे के सालपुरा स्टेशन पर शराब पीकर मोटर साइकिल चलाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दलबीर सिहं फ ोजदार ने बताया की शनिवार दोपहर को थाना क्षेत्र के सालपुरा चोराहे पर अचानक नाकाबंदी के दौरान दो अलग अलग मोटरसाइकिलों पर शराब के नशे में धुत वाहन चलाते कवाई निवासी राधेश्यम जाति महावर व चेनपुरिया निवासी दुलीचंद जाति वैेष्णव को गिरफ्तार कर दोनो मोटरसाइकिलें जप्त की।
रिपोर्ट – हंसराज शर्मा द्वारा
————————-

Home / Baran / दो पक्षों में मारपीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो