scriptबिजली की मांग को लेकर धरतीपुत्रों ने ताला जड़ कर कार्यालय घेरा, अधिकारियों ने मांगी 72 घंटे की मोहलत | , electricity for farmers,office arrest,protest again technocrats | Patrika News
बारां

बिजली की मांग को लेकर धरतीपुत्रों ने ताला जड़ कर कार्यालय घेरा, अधिकारियों ने मांगी 72 घंटे की मोहलत

किशनगंज . कृषि में बिजली की समस्या के समाधान को लेकर जिले के किशनगंज कस्बे में किसान महापंचायत ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया। वही कस्बे की मुख्य सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की। बाद में पहुंचे पुलिस और विद्युत अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

बारांJul 23, 2019 / 08:06 pm

Shivbhan Sharan Singh

बिजली की मांग को लेकर धरतीपुत्रों ने ताला जड़ कर कार्यालय घेरा, अधिकारियों ने मांगी 72  घंटे की मोहलत

agitation

बिजली की मांग को लेकर धरतीपुत्रों ने ताला जड़ कर कार्यालय घेरा, अधिकारियों ने मांगी 72 घंटे की मोहलत

किशनगंज . कृषि में बिजली की समस्या के समाधान को लेकर जिले के किशनगंज कस्बे में किसान महापंचायत ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया। वही कस्बे की मुख्य सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की। बाद में पहुंचे पुलिस और विद्युत अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
कृषि विधुत संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने वाहन रैली निकालकर। विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर कार्यालय के ताला लगाकर घेराव किया। व जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान यहां रानीबडोद पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचे। काफी देर तक उच्च अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर किसानों ने कस्बे के मुख्य रोड को जाम कर दिया। इस दौरान वहां पहुंचे किशनगंज थाना प्रभारी ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। इस मध्य काफी तीखी नोकझोंक हुई। बाद में जाम स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी जगदीश मीणा व एसडीएम चंदन दुबे की समझाइश के बाद किसानों ने जाम हटाया। किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि समस्याओं के समाधान को लेकर 19 जुलाई को ही विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की गई थी। तथा चेतावनी भी दी थी। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण यह धरना प्रदर्शन करना पड़ा। अधिकारियों ने 72 घंटे में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो