scriptएक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई से पहले गर्ल को लडऩी पड़ती है अपने हक की लड़ाई, टपकती छत के नीचे बैठती हैं छात्राएं | govt school, baran, school damage, monsoon truble | Patrika News
बारां

एक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई से पहले गर्ल को लडऩी पड़ती है अपने हक की लड़ाई, टपकती छत के नीचे बैठती हैं छात्राएं

एक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई से पहले गर्ल को लडऩी पड़ती है अपने हक की लड़ाई, टपकती छत के नीचे बैठती हैं छात्राएं
भंवरगढ़.(बारां) किशनगंज प्रधान सेवा राम मीणा ने मंगलवार दोपहर भंवरगढ़ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने एवं नए दोनों भवनों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बालिकाओं एवं विद्यालय प्रशासन को अति शीघ्र नाहरगढ़ रोड स्थित नए विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया।

बारांJul 30, 2019 / 09:07 pm

Shivbhan Sharan Singh

एक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई से पहले गर्ल को लडऩी पड़ती है अपने हक की लड़ाई, टपकती छत के नीचे बैठती हैं छात्राएं

girl school

एक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई से पहले गर्ल को लडऩी पड़ती है अपने हक की लड़ाई, टपकती छत के नीचे बैठती हैं छात्राएं

भंवरगढ़.(बारां) किशनगंज प्रधान सेवा राम मीणा ने मंगलवार दोपहर भंवरगढ़ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने एवं नए दोनों भवनों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बालिकाओं एवं विद्यालय प्रशासन को अति शीघ्र नाहरगढ़ रोड स्थित नए विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: ग्राम सरपंच धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं ने किशनगंज पहुंच प्रधान सेवाराम मीणा को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त पुराने भवन में टपकती छतों के बीच पढ़ाई करने व विद्यालय की स्थिति से अवगत करवा कर समस्या समाधान की मांग की थी। प्रधान मीणा बालिकाओं के साथ ही भंवरगढ़ आए और कस्बे के बालिका विद्यालय के पुराने खंडहर भवन व निर्माणाधीन विद्यालय भवन का जायजा लिया । मौके पर मौजूद ग्राम सरपंच चौधरी को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव लेकर तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति कार्यालय भिजवाने के दिशा निर्देश दिए । वहीं बालिकाओं को अतिशीघ्र विद्यालय भवन की मरम्मत का भरोसा दिलाया । इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद गुप्ता, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज दीक्षित, सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता कृष्ण मोहन पांडे ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा , जगदीश शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा ,राजेश नागर, सहित अन्य कार्यकर्ता उनके साथ थे
ज्ञात हो कि बालिकाओं ने विद्यालय भवन में टपकते पानी एवं अव्यवस्थाओं के खिलाफ सोमवार को थाना प्रभारी नंद सिंह राजावत एवं ग्राम सरपंच को ज्ञापन देकर व्यवस्था स्थिति नहीं सुधरने पर आगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी । 23 वर्ष पूर्व नाहरगढ़ रोड पर बालिका विद्यालय की आधारशिला रख कर विभिन्न मदों से 20 लाख रुपए की लागत से 7 कमरों का निर्माण करवाया गया था। व कस्बे के एन आर आई संतोष सिंह भाटी ने भी विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में 4 लाख रुपए की राशि भेंट की थी । उस राशि से कार्य अधूरा रह गया था किंतु शिक्षा विभाग एवं राजनेताओं की अनदेखी का खामियाजा विद्यालय की बालिकाएं भुगत रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो