बारां

नहाने के लिए नदी में कूदा तो फिर बाहर नहीं निकला

बारां जिले के मऊ में डूबने से युवक की मौत

बारांMar 02, 2021 / 10:53 pm

mukesh gour

नहाने के लिए नदी में कूदा तो फिर बाहर नहीं निकला

मऊ/बमोरीकलां. मऊ में बाणगंगा नदी में मंगलवार को नहाते समय नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मांगरोल से सुरथाग सड़क के निर्माण में मजदूरी करने के लिए आया युवक बंटी कुमार (23) साल जिला धौलपुर अपने चार-पांच साथियों के साथ नदी में नहाने गया था।
read also : सगे भाइयों की हत्या के मामले में 9 आरोपियों को उम्रकैद


नहाने के लिए नदी में कूदने पर वह पानी में गायब हो गया। साथियों ने उसको पानी के अंदर पकड़ कर खींचने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना के बाद ग्रामीणों नपे उसकी नदी में तलाश की। थानाधिकारी रामबिलास मीणा मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर युवक तलाश करवाने के लिए प्रयास किए गए। निर्माण कम्पनी के इंजीनियर व मजदूर भी काफी मशक्कत कर युवक की तलाश में लगे थे। 2 घण्टे बाद युवकों ने युवक की लाश को बाहर निकाला। पुलिस शव को मांगरोल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.