scriptरीको क्षेत्र में गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रकों से आए गेहूं का वसूला जुर्माना | Illegal wheat procurement in Rico region | Patrika News
बारां

रीको क्षेत्र में गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रकों से आए गेहूं का वसूला जुर्माना

बारां. कोरोना की महामारी के बीच शहर के कई मंडी व्यापारी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे। लोकडॉउन के चलते बारां जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में जिंसों की खरीद-फरोख्त बंद है, लेकिन यहां कोटा रोड के रीको क्षेत्र में कुछ व्यापारी चोरी-छिपे बाहर से गेहूं मंगवा कर मुनाफाखोरी करने के साथ सरकार को टैक्स की चपत भी लगा रहे हैं।

बारांMar 30, 2020 / 06:21 pm

Mahesh

रीको क्षेत्र में गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रकों से आए गेहूं का वसूला जुर्माना

रीको क्षेत्र में गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रकों से आए गेहूं का वसूला जुर्माना

बारां. कोरोना की महामारी के बीच शहर के कई मंडी व्यापारी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे। लोकडॉउन के चलते बारां जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में जिंसों की खरीद-फरोख्त बंद है, लेकिन यहां कोटा रोड के रीको क्षेत्र में कुछ व्यापारी चोरी-छिपे बाहर से गेहूं मंगवा कर मुनाफाखोरी करने के साथ सरकार को टैक्स की चपत भी लगा रहे हैं।
मंडी सूत्रों के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र में दर्जनों मंडी व्यापारियों के गोदाम व सोरटेक्स प्लांट (मशीन क्लीन) हैं, जहां गेहूं को साफ कर ५० किलो के कट्टों में पैक कर खुदरा बाजार में बेचा जाता है। मशीन क्लीन गेहंू खासी मांग रहती है। इनदिनों मंडियों में जिंस की खरीद-फरोख्त बंद रहने से कुछ व्यापारी जिले के कई कस्बों से ट्रकों से गेहूं रीको औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं, यह लोग गेहूं के बड़े कारोबारियों से पहले ही भाव तय कर लेते हैं। यहां करीब एक सप्ताह से यह अवैध खरीद-फरोख्त की जानकारी मिल रही थी। कई लोगों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी इसकी शिकायतें की थी। इस बारे में लगातार शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के बाद बारां मंडी सचिव ने जुर्माने की कार्रवाई कर ऐसे व्यापारियों को पाबंद किया।
सुबह ही पहुंच की कार्रवाई
मंडी सचिव मनोज मीणा सुबह करीब सवा सात बजे लिपिक ओमप्रकाश नामा व रमेश सुमन के साथ रीको औद्योगिक क्षेत्र पहुंच गए थे। यहां उन्होंने सबसे पहले अनुपेक्षा इन्डस्ट्रीज का निरीक्षण किया। यहां मिले बिना बिल केे एक ट्रक पर १६ हजार रुपए का जुर्माना किया गया। यह ट्रक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से यहां पहुंचा था। उन्होंने गेहूं की खरीद के बिल व बिल्टी मांगे तो ट्रक चालक ने इनके नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद उक्त ट्रक पर लदान के हिसाब से १६ हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इसी परिसर में एक दो अन्य गेहूं से भरे ट्रकों के बिल चैक किए गए, जिनके बिल मिले। उन्होंने बताया कि सभी सोरटेक्स प्लांट संचालकों को जिंस की खरीद नहीं करने के लिए पाबंद किया है।
३ अप्रेत तक बंद रहेगी मंडी
मंडी क वर्ग व्यापार संघ की सोमवार दोपहर को मंडी परिसर में हुई बैठक में मंडी में जिंसों की खरीद-फरोख्त ३ अप्रेल तक बंद रखने का निर्णय किया गया। संघ के अध्यक्ष हेमराज गोयल ने बताया कि कोटा की भामाशाह अनाज मंडी में ३ अप्रेल तक कारोबार स्थगित किया गया है। बारां में मंडी के मुनीमों व हम्मालों के प्रतिनिधियों ने बैठक में कहा कि यदि ४ अप्रेल को कोटा मंडी खुलेगी तो बारां में भी मंडी कारोबार शुरू कर देंगे। गोयल ने बताया कि ऐसे में ३ अप्रेल को फिर से बैठक बुलाने का निर्णय किया गया है।

Home / Baran / रीको क्षेत्र में गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रकों से आए गेहूं का वसूला जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो