scriptअतिक्रमण की नीयत से काट रहे थे हरे पेड़, आठ आरोपी पकड़े, जेल भेजा | illigal tree cutting, 8 accused areest | Patrika News
बारां

अतिक्रमण की नीयत से काट रहे थे हरे पेड़, आठ आरोपी पकड़े, जेल भेजा

मियाडा पंचायत के रैबारपुरा गांव के पास शंकरपुरा में जंगल में रविवार को जेसीबी की मदद से हरे पेड़ों को उखाड़ कर जमीन समतल करते हुए तीन जेसीबी मशीन सहित चार ट्रक को जब्त किया है। मौके से ही पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बारांMay 06, 2024 / 09:43 pm

mukesh gour

मियाडा पंचायत के रैबारपुरा गांव के पास शंकरपुरा में जंगल में रविवार को जेसीबी की मदद से हरे पेड़ों को उखाड़ कर जमीन समतल करते हुए तीन जेसीबी मशीन सहित चार ट्रक को जब्त किया है। मौके से ही पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मियाडा पंचायत के रैबारपुरा गांव के पास शंकरपुरा में जंगल में रविवार को जेसीबी की मदद से हरे पेड़ों को उखाड़ कर जमीन समतल करते हुए तीन जेसीबी मशीन सहित चार ट्रक को जब्त किया है। मौके से ही पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोयला इलाके में 350 बीघा वनभूमि पर अतिक्रमण का मामला, जेसीबी की मदद से काट रहे थे हरे पेड़

कोयला. मियाडा पंचायत के रैबारपुरा गांव के पास शंकरपुरा में जंगल में रविवार को जेसीबी की मदद से हरे पेड़ों को उखाड़ कर जमीन समतल करते हुए तीन जेसीबी मशीन सहित चार ट्रक को जब्त किया है। मौके से ही पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी की रेबारपुरा गांव के जंगल में तीन जेसीबी मशीन हरे पेड़ काट कर उखाड़ रही है। सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां चार ट्रक में लड़कियां भरी हुई मिली। तीन जेसीबी मशीन जंगल में हरे पेड़ों को उखाड़ कर भूमि को समतल कर रही थी। मौके पर जमीन संबंधी दस्तावेज और लकड़ी परिवहन संबंधित दस्तावेज मांगे गए। वे कोई दस्तावेज नहीं दे सके। इस पर मुकदमा दर्ज कर आठ व्यक्तियों को डिटेन किया गया है। अनुसंधान जारी है।
दस्तावेज नहीं मिले, मामला दर्ज किया

अनुसंधान में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने यहां जमीन खरीदी थी। वह जंगल में सफाई करवा रहा था, लेकिन दस्तावेज नहीं होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि किसी हरियाणा की पार्टी ने 350 बीघा जमीन खरीदी थी, जिस पर अंग्रेजी बबूल उगे हैं। इसकी वह सफाई करवा रहा था, उक्त भूमि के दस्तावेज के अभाव में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान जारी है, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने जंगल की भूमि पर हरे पेड़ काटने और जंगल की भूमि पर कब्जा करने के मामले में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनको किया गिरफ्तार, ज्यादातर हरियाणा के

साहिल पुत्र आस मोहम्मद (22) निवासी रेहणा थाना नूंह, हरियाणा, सहूद पुत्र हकमुद्दीन (25) निवासी पापड़ा थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर, जैद पुत्र हारून (24) निवासी नूंह हरियाणा, आरिफ पुत्र वहीद (22) निवासी नूंह हरियाणा, आशिक पुत्र मोहर खान (26) निवासी जुरहरा थाना जुरहरा जिला डीग, इरशाद पुत्र इदरीस (30) निवासी नूंह हरियाणा, शाहिद पुत्र कासम (24) निवासी नूंह हरियाणा, ताहिर पुत्र मुबीन (20) निवासी मेवली थाना नूंह जिला नूंह हरियाणा को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है। टीम में सदर थाना अधिकारी छुट्टनलाल, नरेन्द्र कुमार सउनि, कांस्टेबल मुकेशचन्द, महेन्द्र, अर्जुनराम, राकेश, सुशील आदि मौजूद रहे।
पत्रिका मे किया खुलासा

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा कुछ वर्ष पूर्व जमीन खरीदी गई थी, उस जमीन की आड़ लेकर चरागाह और वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस संबंध में रविवार को बारां सदर से जाप्ता, हलका पटवारी और वन विभाग के कैटल गार्ड मौके पर पहुंचे। कोई भी अधिकारी कार्रवाई को लेकर जानकारी नहीं दे पाया। संवाददाता जब मौके पर पहुंचा तो पगारा वन क्षेत्र में जगह-जगह डंपर के टायरों से बने रास्ते नजर आए। यहां पर अंग्रेजी व देसी बबूल की लड़कियां कटी हुई मिली। इसके साथ ही कुछ जगहों पर पेड़ों को काटकर अवैध अतिक्रमण की नीयत से सफाई की जा रही थी। इस संबंध में एक अतिकर्मी ने बताया कि हलका पटवारी मेरी जमीन का सीमा ज्ञान नहीं करवा रहा। इसलिए मैं अपने हिसाब से जमीन को समतल कर रहा हूं।
सूचना मिलने पर रेबारपुरा के पास वन क्षेत्र में पहुंचे, जहां पेड़ों को काटकर और ट्रैकों में भरकर ले जाते हुए आठ व्यक्ति पाए गए। इनके पास न तो ट्रकों के कोई दस्तावेज थे और न ही परिवहन की अनुमति। ट्रकों और जेसीबी को जब्त कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। यह कार्य छीतर बंजारा नामक व्यक्ति करवा रहा था। वह फरार है, जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
छुट्टन लाल मीणा, थाना अधिकारी सदर, बारां

Hindi News/ Baran / अतिक्रमण की नीयत से काट रहे थे हरे पेड़, आठ आरोपी पकड़े, जेल भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो