scriptकिशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र का जन एजेंड़ा किया तैयार | jan ajenda,kishanganj vidhan sabha | Patrika News
बारां

किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र का जन एजेंड़ा किया तैयार

किशनगंज-शाहाबाद विधान सभा क्षेत्र के प्रबुदध जनों ने बैठक कर विधानसभा क्षेत्र का जन-एजेन्डा तैयार किया।

बारांSep 17, 2018 / 04:44 pm

Shivbhan Sharan Singh

किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र का जन एजेंड़ा किया तैयार

jan-ajenda

नाहरगढ़ . राजस्थान पत्रिका के एजेंडा 2018-23 अभियान के तहत किशनगंज-शाहाबाद विधान सभा क्षेत्र के प्रबुदध जनों ने बैठक कर विधानसभा क्षेत्र का जन-एजेन्डा तैयार किया। बैठक नाहरगढ़ कस्बे में रविवार को 9.00 बजे मां आशापाला मंदिर किला परिसर में आयोजित की गई जिसमें 4 दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने घोषणा पत्र में कई ऐसे सुझाव दिए जिससे इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदल जाएगी। बैठक में लोगों ने रोजगार से लेकर सिंचाई स्रोतों की मांग। पर्यटक स्थलों के विकास तक को तरजीह दी गई। सबसे प्रमुख मांग किशनगंज शाहबाद को टीएसपी क्षेत्र घोषित करने की सामने आर्ई। छात्र और युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। बैठक का संचालन समाजसेवी नितेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल मंगल, शाकिर शेख, हिमांशु सैन, रामस्वरूप नागर, बृजमोहन नागर, रमेश बेरवा, विनोद तोमर ,अनुदानित छात्रावास के कई छात्र भी उपस्थित थे। बैठक में परमानंद गोयल पंचायत समिति सदस्य, पुरुषोत्तम नागर किसान नेता ,जुगल किशोर मंगल खंड प्रभारी किसान महापंचायत, देवेंद्र सिंघल पूर्व सरपंच, पंकज सेन युवा, मुरलीधर भार्गव अध्यक्ष ग्राम पंचायत सलाहकार समिति, नितेश शर्मा संयोजक युवा मोर्चा किशनगंज-शाहबाद विधान सभा, इक़बाल अहमद जिला सचिव कांग्रेस, हंसराज नागर इतिहासविद् अर्जुन लाल वर्मा छात्रावास अधीक्षक सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने अपने सुझाव दिए।
पेंशन के लिए सीएम को दिया ज्ञापन
बारां. राजस्थान राज्य एलएचवी/ एएनएम एसोसिएशन के बैनर तले महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता व दर्शिका की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष चन्द्रकला बैरवा ने बताया कि न्यू पेंशन योजना को पुरानी पेंशन योजना में बदलने, वेतन कटौती, सातवें वेतनमान, एरियर सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। इस अवसर पर कोमल खींची, मुकेश चौधरी, ललिता चौधरी, इन्दु वैश्य,सुमित्रा मीना, मंजू शाक्यवाल, सुषमा, ललिता साल्वी, आशा चौधरी आदि थे।
जीता सिल्वर मेडल
बारां.राज्य स्तरीय विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में जिले के टेगोर स्कूल रायथल के छात्र राजेन्द्र गोचर ने 19 वर्ष आयुवर्ग में 81 किलो वजन की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसे सिल्वर मेडल दिया गया। प्रतियोगिता जयपुर में हुई। छात्र का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया।
(पत्रिका संवाददाता)

Home / Baran / किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र का जन एजेंड़ा किया तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो