scriptभाई से अनबन क्या हुई चलती रेल से कूद पड़ी युवaती, गंभीर चोट आने से वहीं पहुंची जहां से हुई थी रवाना | jumped on moving rail, a youth lady jumpet , injured , baran | Patrika News
बारां

भाई से अनबन क्या हुई चलती रेल से कूद पड़ी युवaती, गंभीर चोट आने से वहीं पहुंची जहां से हुई थी रवाना

भाई से अनबन क्या हुई चलती रेल से कूद पड़ी युवती, गंभीर चोट आने से वहीं पहुंची जहां से हुई थी रवाना छबड़ा . चलती ट्रेन में बातचीत के दौरान भाई से अनबन होने पर चलती ट्रेन से एक युवती रेल से कूद पडी। स्टेशन के आउटर के समीप यह घटना हुई। पिपरिया मध्य प्रदेश निवासी युवती इस घटना में गंभीर घायल हो गई। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हंसराज मीणा ने बताया कि पता पर भाई ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। इसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने छबड़ा चिकित्सालय में युवती को भर्ती कराया । गंभीर अवस्था होने पर चिकित्सकों न

बारांOct 16, 2019 / 04:19 pm

Shivbhan Sharan Singh

ladyjumpedonmovingtrain

ladyjumpedonmovingtrain

भाई से अनबन क्या हुई चलती रेल से कूद पड़ी युवती, गंभीर चोट आने से वहीं पहुंची जहां से हुई थी रवाना

छबड़ा . चलती ट्रेन में बातचीत के दौरान भाई से अनबन होने पर चलती ट्रेन से एक युवती रेल से कूद पडी। स्टेशन के आउटर के समीप यह घटना हुई। पिपरिया मध्य प्रदेश निवासी युवती इस घटना में गंभीर घायल हो गई। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हंसराज मीणा ने बताया कि पता पर भाई ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। इसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने छबड़ा चिकित्सालय में युवती को
भर्ती कराया । गंभीर अवस्था होने पर चिकित्सकों ने उसे बारां रेफ र कर दिया।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हंसराज मीणा ने बताया कि बीती रात्रि मंगलवार 10.05 पर ट्रेन संख्या 19809 छबड़ा स्टेशन से रवाना हुई।
आउटर पर ग्राम हनुवतखेड़ा रेलवे फाटक के पहले एक महिला मध्य प्रदेश के पिपरिया जिला डिंडोरी निवासी 22 वर्षीय शांति यादव पुत्री लोक सिंह यादव रेलवे ट्रेक पर कूद गई ।
महिला के भाई राजेंद्र ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रूकवाई
ट्रेन में आरक्षक सागर सिंह की सूचना पर उप निरीक्षक हंसराज मीणा छबड़ा रेलवे स्टेशन से घटनास्थल पर पहुंचे।
घायल युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से छबड़ा चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गहरी चोट लगे होने पर चिकित्सकों ने महिला को बारां रेफर कर दिया। महिला के भाई राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह और उसकी बहन बारां में मजदूरी का कार्य करते थे । वह बारा से गावं जाने के लिए इस ट्रेन से सफ र कर रहे थे। पारिवारिक क्लेश के चलते बहन शांति चलती ट्रेन में से कूद गई।

Home / Baran / भाई से अनबन क्या हुई चलती रेल से कूद पड़ी युवaती, गंभीर चोट आने से वहीं पहुंची जहां से हुई थी रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो