बारां

राजस्थान में यहां 2 घंटे तक बारिश, नदी-नाले आए उफान पर

जिले देवरी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ 1 घंटे झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चला।

बारांJun 27, 2020 / 05:49 pm

Kamlesh Sharma

जिले देवरी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ 1 घंटे झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चला।

बारां। जिले देवरी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। जिसके चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए।
क्षेत्र में हुई पहली बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले तो वहीं कुछ किसानों को ज्यादा बारिश होने के कारण बीच खराबे का डर बना हुआ है। क्षेत्र के बील खेड़ा माल गांव से आगे बहने वाली जमदारा नदी पर शनिवार को तेज बारिश होने के बाद करीब 2 फीट की चादर चली। जिसके चलते आने जाने वाले लोग नदी को पार करते नजर आए। वहीं क्षेत्र के आसपास की नदी बील खेड़ा माल गांव की नही में भी भारी उफान रहा।
बीज खराबे की आशंका
क्षेत्र के किसान अशोक शर्मा, मावेश मेहता, अरविंद मेहता सहित कई लोगों ने बताया कि शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण किसानों की खेतों में बोए बीज उगने की उम्मीद कम है। क्योंकि हाल ही में किसानों ने अपने अपने खेतों में बोए हैं। रुक—रुक कर करीब 2 घंटे से अधिक हुई बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आई।

Home / Baran / राजस्थान में यहां 2 घंटे तक बारिश, नदी-नाले आए उफान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.