scriptअपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जतन करें | mudersa , programme,educate the child | Patrika News
बारां

अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जतन करें

भंवरगढ़ 17 नवंबर शिक्षा भविष्य का मूल मंत्र है शिक्षा वह रूप है जिसे कभी चुराया नहीं जा सकता ना ही खोने का डर रहता है यह विचार शनिवार रात्रि को यहां कस्बे के पुराने बाजार स्थित जामा मस्जिद के मदरसे में आयोजित मदरसा ए अंजुमन इस्लामिया ईद मिलादुन्नबी का जलसा व पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया ने व्यक्त किए मुख्य अतिथि सहरिया ने कहा कि बड़ा ही हर्ष का विषय है कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में झंडे गाड़ रही है

बारांNov 17, 2019 / 05:20 pm

Shivbhan Sharan Singh

educate the child

educate the child

भंवरगढ़ 17 नवंबर शिक्षा भविष्य का मूल मंत्र है शिक्षा वह रूप है जिसे कभी चुराया नहीं जा सकता ना ही खोने का डर रहता है यह विचार शनिवार रात्रि को यहां कस्बे के पुराने बाजार स्थित जामा मस्जिद के मदरसे में आयोजित मदरसा ए अंजुमन इस्लामिया ईद मिलादुन्नबी का जलसा व पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया ने व्यक्त किए मुख्य अतिथि सहरिया ने कहा कि बड़ा ही हर्ष का विषय है कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में झंडे गाड़ रही है उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि एक बेटी पढ़ेगी सात पीढ़ी तरेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सेवाराम मीणा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब मुस्लिम समाज के युवा एवं बालिकाओं की रुचि काबिले तारीफ है जिस तरह कस्बे की बेटी ने 12वीं बोर्ड में जिले का नाम रोशन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष लियाकत अली मेव ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जतन करें सरपंच धर्मराज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति का परिचायक है इसलिए मां-बाप को आगे बढ़कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने चाहिए जानकारी के अनुसार शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के 32 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 12वीं कला वर्ग में बारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शादियां बेगम को अंजुमन कमेटी की तरफ से 3000 रुपए का नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में ग्राम सरपंच धर्मराज चौधरी डॉक्टर मोहम्मद इश्तियाक शेख कांग्रेस जिला महासचिव महिपाल सिंह चौधरी मुजफ्फर हुसैन मौलाना कारी हनीफ जामा मस्जिद के मौलवी मोहम्मद अनीस आजाद हुसैन शराफत अली समाज के कस्बे एवं समवर्ती गोरधनपुरा जेतपुरा के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो