scriptBaran. चाचा नेहरू की जयंती पर बचपन मुस्कुराया, जगह-जगह बाल मेले के किए आयोजन | nehru jayanti, bal mele, childrens fun fair | Patrika News
बारां

Baran. चाचा नेहरू की जयंती पर बचपन मुस्कुराया, जगह-जगह बाल मेले के किए आयोजन

Baran. चाचा नेहरू की जयंती पर बचपन मुस्कुराया, जगह-जगह बाल मेले के किए आयोजनबारां. राजकीय कन्या महाविद्यालय, में नेहरू जयन्ती पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम प्राचार्य मुसव्व्रि अहमद ने दीप जला कर अपने विचार व्यक्त किए ।

बारांNov 14, 2019 / 06:53 pm

Shivbhan Sharan Singh

childrensdaybalmelabaran

childrensdaybalmelabaran

Baran. चाचा नेहरू की जयंती पर बचपन मुस्कुराया, जगह-जगह बाल मेले के किए आयोजन
बारां. राजकीय कन्या महाविद्यालय, में नेहरू जयन्ती पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम प्राचार्य मुसव्व्रि अहमद ने दीप जला कर अपने विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रीना कुमारी द्वारा इस सन्दर्भ में चित्र एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।इस अवसर पर संवाद संगम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं तथा अभिभावकों की विशेष भागीदारी रही। रेस कार्यक्रम प्रभारी श्री संजय मेहता द्वारा इस अवसर पर छात्राओं, अभिभावको तथा सभी स्टॉफ का आभार प्रकट किया। डॉ. नरेश नायक, डॉ. महावीर साहू, किरन ढिल्ल, रामेत मीणा एवं छात्रासंध अध्यक्ष पूजा नामा, महासचिव शिरमा मीणा आदि उपस्थित थे ।
नेहरू युवा केन्द्र बारां के तत्वावधान में राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत बिलेण्डी में बाल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पंचायत सहायक रामचन्द्र प्रजापति तथा अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता सुमन द्वारा की गई । इस अवसर पंचायत सहायक कैलास मेहरा, जायदा बेगम, कविता मीणा, ज्योति, निकिता, सायबा, आरती, अनार बाई सहित मौजूद रही। तिलक बाल मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य डा. अविनाश गुप्ता द्वारा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य गुप्त नें अपने उदबोधन में कहा कि नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। । इस अवसर पर संस्था सचिव अनिता गुप्ता ,भारत चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, रघुनन्दन वैष्णव ने भी अपने विचार व्यक्त किए । पुरानी सिविल लाईन स्थित एस. एस. इन्टरनेशनल सी. सै. (इंग्लिस मीडियम) स्कूल में बाल दिवस पर फन फेयर का आयोजन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश सोनी ने फीता काटकर इस आयोजन की शुरूआत की। तत्पश्चात बालक-बालिकाओं द्वारा सुन्दर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें तरह तरह के अल्पाहार तथा खाद्य सामग्री साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए गेम की दुकाने लगाई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो