बारां

राशन के दाने-दाने पर अब ऑनलाइन निगरानी

गड़बड़ी रोकने के लिए जियो टैग का सहारा

बारांMar 12, 2021 / 11:52 pm

mukesh gour

राशन के दाने-दाने पर अब ऑनलाइन निगरानी

बारां. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार की ओर से गरीब जरूरतमंद परिवारों को दिए जाने वाले राशन के निवाले के एक-एक दाने पर निगाह रखने का पक्का बंदोबस्त किया जा रहा है। इसके तहत आधुनिक तकनीक की मदद लेते हुए राशन सामग्री के परिवहन व आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। राशन की दुकानों व एफसीआई गोदामों की जियो टैगिंग की जा रही है। बाद में गोदामों से परिवहन कर डीलर की दुकानों तक खाद्यान्न आपूर्ति करने वाले ट्रकों में भी जीपीएस सिस्टम लगाने की योजना है। वहीं, सामग्री की आपूर्ति होने के 48 घंटों के अन्दर डीलर को प्राप्त खाद्यान्न का इन्द्राज पोस मशीन में करना होगा। जिले में सभी दुकानों व गोदाम की जियो टैगिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में राशन की 577 दुकाने हैं।
read also : कोटा और बूंदी जिले में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

मिलेगी राहत
इस व्यवस्था से राशन विक्रेताओं को खासी राहत मिलेगी। विभिन्न जिलों में अक्सर गोदाम से राशन सामग्री का उठाव होने के बाद दुसरे तीसरे दिन तक सम्बंधित उचित मूल्य दुकानदार की दुकान पर सामग्री पहुंचने की शिकायतें सामने आती थी। इसके अलावा गोदाम से उठाई गई सामग्री की मात्रा व दुकानदार तक पहुंचने वाली मात्रा में भी अंतर की शिकायतें आती रही हंै। जिले में ही शहर के एक प्रमुख राशन विक्रेता ने कुछ दिनों पहले ही सामग्री कम मिलने तथा परिवहन के दौरान गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया था। अब गोदाम व डीलरों की जियो टैगिंग सुनिश्चित होने से डीलरों को पूरी सामग्री मिलने की आस बंधी है।
read also : देश-दुनिया का ध्यान खींचेगा चम्बल नदी पर बन रहा अनूठा रिवरफ्रंट

दो ऑफलाइन दुकान अभी बाकी
जिले में करीब 577 राशन की दुकानें संचालित हैं। इसके अलावा जिले में पांच डिपो से राशन की खाद्यान्न सामग्री का उठाव किया जाता है। अन्ता, सीसवाली व बारां शहर में रीको स्थित सीडब्ल्यूसी, कोटा रोड आरओबी के समीप स्थित एफसीआई गोदाम व गुरुद्वारा के समीप स्थित आरएफडब्ल्यूसी गोदाम से उठाव किया जाता है। विभाग की ओर से इन सभी गोदाम दुकानों की जियो टैगिंग कर दी गई है। मात्र शाहाबाद क्षेत्र में संचालित दो ऑफलाइन दुकाने नेटवर्क की समस्या के चलते नहीं जुड़ी हैं।
read also : अब तक 60 हजार लोग लगवा चुके पहली डोज

ऐसे रखेंगे निगरानी
जियो टैगिंग के माध्यम से सम्बंधित जगह की मेपिंग की जाती है। यह कार्य ऑनलाइन होता है। इसमें अक्षांश व देशांतर निकालकर उस जगह का चिन्हिकरण किया जाता है। इससे निर्धारित स्थान की स्थिति ऑनलाइन पता चल जाती है। इसी तरह राशन की दुकानों व गोदामों की अक्षांश व देशांतर निकालकर टैगिंग की जा रही है। जियो टैगिंग के बाद भविष्य में राशन की दुकानों पर जयपुर मुख्यालय व जिला मुख्यालय से भी निगाह रखी जा सकेगी। इस तरह राशन के एक-एक दाने की निगरानी सुनिश्चित करने का प्रयास है।
read also : पुलिस ने 57 लाख के गुमशुदा 571 मोबाइल बरामद किए

जिले में दो ऑफलाइन को छोड़ सभी दुकानों व डिपो की जियो टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत कर लिया गया है। इस व्यवस्था से राशन उठाव व आपूर्ति व्यवस्था पर ऑनलाइन निगरानी सुनिश्चित होगी।
महावीर नायक, जिला रसद अधिकारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.