scriptरक्तदान शिविर में उत्साह से निभाई भागीदारी | Participation in the Blood Donation Camp | Patrika News
बारां

रक्तदान शिविर में उत्साह से निभाई भागीदारी

केलवाड़ा. कस्बे के कपिल पब्लिक स्कूल में पाशर्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया।

बारांMar 18, 2019 / 06:18 pm

Mahesh

baran

केलवाड़ा. कस्बे के कपिल पब्लिक स्कूल में पाशर्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया।

केलवाड़ा. कस्बे के कपिल पब्लिक स्कूल में पाशर्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया, पूर्व प्रधान हरिओम गुप्ता, प्रधान निधि चंदेल, धर्मेन्द्र यादव, सरपंच कौशल किशोर राठौर, नवल सिंह मेहता, रामचरण मेहता, शिवचरण मेहता, सोनू, नंदलाल कुशवाह, विजेंद्र वाजपेयी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ममता अहेड़ी, धनराज मेहता, विधानसभा संयोजक ललित पंकज, महिपाल सिंह चौधरी आदि मौजूद थे। इसके अलावा कोटा के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं इम्यूनोहेमेटोलॉजी विभाग के डॉ. सौरभ सुमन, अशोक मीणा, अनिल शर्मा, अशोक नागर आदि की टीम ने सहयोग प्रदान किया।
वारंटी पकड़ा
गऊघाट. मोठपुर थाना पुलिस ने डेढ दशक से फरार वारंटी चारपुरा निवासी झुझारसिंह बंजारा को कोटा अंनतपुरा से शनिवार को गिरफ्तार किया। बाद में उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
तेज आवाज में टेप बजाते हुए गिरफ्तार
किशनगंज. पुलिस ने दो जनोंं को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में पकड़ा है। सीआई मनोज कुमार सोनी ने बताया कि मिसाई रोड पर बड़ौदिया निवासी दीपक किराड़ व गोपालपुरा में रामहरी मीणा तेज आवाज में टेप बजाकर ट्रेक्टर चलाता मिला। दोनों को पकड़कर पाबन्द करवाया।

Home / Baran / रक्तदान शिविर में उत्साह से निभाई भागीदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो