scriptजोश के साथ खिलाडिय़ों ने दिखाई तकनीक | Players showed technique with enthusiasm | Patrika News
बारां

जोश के साथ खिलाडिय़ों ने दिखाई तकनीक

जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्मल माथोडिय़ा ने बताया कि श्रीराम स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की बेहतरीन टीमो ने भाग लिया।

बारांJan 27, 2022 / 11:21 pm

Ghanshyam

जोश के साथ खिलाडिय़ों ने दिखाई तकनीक

जोश के साथ खिलाडिय़ों ने दिखाई तकनीक

बारां. जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्मल माथोडिय़ा ने बताया कि श्रीराम स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की बेहतरीन टीमो ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग का मुकाबला हाड़ोती क्लब बारां व पीपलोद के बीच खेला गया। इसमें हाड़ौती विजेता रही एवं चिल्ड्रन क्लब अंता व जय भारत क्लब अटरू के बीच मैच में जय भारत क्लब अटरू विजेता रही। वही फाइनल मुकाबला हाड़ौती जूनियर क्लब बारां व जय भारत क्लब अटरू के बीच खेला गया। जिसमें जय भारत क्लब अटरू विजेता रही। सीनियर वर्ग का मुकाबला हाड़ौती क्लब बारां व मांगरोल के मध्य हुआ। जिसमें हाड़ौती क्लब बारां विजेता रही। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि कैलाश पारस, पार्षद ललित गुर्जर व मंयक माथोडिय़ा थे।
स्पर्धा में पहलवानों ने दिखाया दमखम
बारां. दादा बंकट की पुण्य स्मृति मे बंकट व्यायामशाला में जिला स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखाड़ा संचालक योगेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू अखाड़ा समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा रहे एवं अध्यक्षता कान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मोहन उस्ताद, मंगल उस्ताद, जयपाल उस्ताद आदि रहे। व्यायामशाला अध्यक्ष भुवनेश सोनी एवं पदाधिकारीयों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आगामी समय में बारां में हाड़ोती केसरी दंगल आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने बताया कि जिला केसरी विजेता बलवीर एवं उप विजेता रविं 40 किग्रा, विजेता रघु गुर्जर, उपविजेता अरुण, 45 किग्रा में विजेता नवीन, उपविजेता प्रिंस, 50 किग्रा में विजेता कृष्ण खरे, उप विजेता हेमन्त 55 किग्रा में विजेता बलदेव, उपविजेता दिनेश 6 0 किग्रा में विजेता खुशवंत, उपविजेता बादल, 6 5 किग्रा में विजेता दीपक, उपविजेता योगेंद्र, 70 किग्रा में विजेता रोहित, उपविजेता बंटी रहे।

फुटबॉल प्रतियोगिता में झालावाड़ विजेता
छीपाबड़ौद. खेल मैदान में गणतंत्र दिवस पर मैत्री फुटबॉल का मैच हुआ।यह मुकाबला यंग स्पोट्र्स फुटबॉल क्लब झालावाड व जयहिंद क्लब छीपाड़दौद के बीच हुआ।इसमें शाम पांच बजे तक कोई फैसला नहीं हो सका।टाई ब्रेकर मे झालावाड़ की टीम को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बाठला, गजेंद्र जैन, इन्द्रनारायण रंगा,अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन अध्यक्ष दीपक जैन व खेलप्रेमी मौजूद रहे।विजेता उपविजेता को पारितोषिक वितरण किया। संचालन जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने किया।

Home / Baran / जोश के साथ खिलाडिय़ों ने दिखाई तकनीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो