scriptनशे के सौदागरों पर जिलेभर में कार्रवाई, 8.7 किलो गांजा बरामद, स्मैक और डोडाचूरा पकड़ा, पिकअप जब्त, 8 गिरफ्तार | police action against narcotics | Patrika News
बारां

नशे के सौदागरों पर जिलेभर में कार्रवाई, 8.7 किलो गांजा बरामद, स्मैक और डोडाचूरा पकड़ा, पिकअप जब्त, 8 गिरफ्तार

पुलिस ने अंता और बारां कोतवाली इलाके में दो कार्रवाई कर 8 किलो 7 सौ ग्राम गांजा पकड़ा है। इस दौरन एक पिकअप वाहन जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बारांMay 19, 2024 / 11:44 pm

mukesh gour

पुलिस ने अंता और बारां कोतवाली इलाके में दो कार्रवाई कर 8 किलो 7 सौ ग्राम गांजा पकड़ा है। इस दौरन एक पिकअप वाहन जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अंता और बारां कोतवाली इलाके में दो कार्रवाई कर 8 किलो 7 सौ ग्राम गांजा पकड़ा है। इस दौरन एक पिकअप वाहन जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अंता और बारां कोतवाली इलाके में दो कार्रवाई कर 8 किलो 7 सौ ग्राम गांजा पकड़ा है। इस दौरन एक पिकअप वाहन जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


अंता पुलिस ने गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त लोङ्क्षडग पिकअप भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि गांजा ले जा रहे दो अभियुक्त राजु माली पुत्र मुलचन्द 46 साल निवासी कोटा, विजय पुत्र मांगीलाल 22 साल को पकड़ा गया है। एक आरोपी से 6 किलो व दूसरे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। अंता थाना अधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह ने बताया कि गश्त के दौरान एनएच-27 बमुलिया कलां तिराहा पर बारां की तरफ से एक लोङ्क्षडग पिकअप काफी तेज गति आ रहा था। इसको रोकने की कोशिश की तो यह नहीं रुका। जाप्ते की मदद से कुछ दूर तक उसका पीछाकर वाहन को रोका गया। शंका होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो चालक की सीट के नीचे एक सफेद कट्टे में 6 किलो गांजा मिला। दूसरी सरी घटना में गश्त के दौरान काचरी रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पकड कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गांजा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार


बारां कोतवाली पुलिस ने रविवार को गांजा तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि एएसपी राजेश चौधरी व उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत के सुपरविजन में कोतवाली प्रभारी रामविलास की टीम ने नारेडा रोड पर नन्दनी गोशाला के समीप से युवक रुपल अग्रवाल (महाजन) (30) निवासी शिवाजी कॉलोनी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। सब इंस्पेक्टर छोटूलाल ने गश्त व चैकिग के दौरान राहुल नायक (22) साल निवासी नीलंकठ कॉलोनी को पठान साहब बावड़ी रोड से संदिग्ध हालात में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

7 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार


छबड़ा पुलिस ने रविवार को कटिखंडी रोड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सीआई राजेश खटाना ने बताया कि कटिखंडी रोड़ पर पहाड़ी की तलहटी के पास एक व्यक्ति पैदल-पैदल अमरूदों के बाग की तरफ आता हुई दिखाई दिया। पुलिस ने टॉवर कॉलोनी निवासी अशफाक मोहम्मद (38) पुत्र सलीम मोहम्मद को रोककर तलाशी ली तो उसकी पेंट की बाई जैब से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसे उक्त स्मैक कुम्हार मोहल्ला निवासी जीतू बाठला, बापचा निवासी भूरा लोधा एवं अलीगंज निवासी सोहेल उर्फ बिट्टू द्वारा देना बताया। पुलिस ने चारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

डोडा चूरा समेत एक पकड़ा


हरनावदाशाहजी पुलिस ने रविवार सुबह मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक जने के पास से दो किलो 400 ग्राम डोडा चूरा पकडा। थानाधिकारी गिर्राज ङ्क्षसह ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान फकीर मोहल्ला निवासी युसुफ के पास थेले में भरा डोडा चूरा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। मामले की जांच सारथल थानाधिकारी कर रहे हैं।

Hindi News/ Baran / नशे के सौदागरों पर जिलेभर में कार्रवाई, 8.7 किलो गांजा बरामद, स्मैक और डोडाचूरा पकड़ा, पिकअप जब्त, 8 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो