scriptसमर्थन मूल्य पर की गई किसानों की फसलों की खरीद | Purchase made at the support price of urad and soybean | Patrika News
बारां

समर्थन मूल्य पर की गई किसानों की फसलों की खरीद

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बारांNov 16, 2018 / 11:53 am

Jyoti Patel

rajasthan news

उड़द व सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर की गई खरीद

बारां. जिले में उड़द व सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर की गई खरीद का सिर्फ 680 किसानों को ही लाभ मिला है। राजफैड की खरीद एजेंसियों ने अब तक जिले में 8 हजार 177 क्विंटल उड़द व 3 हजार 621 क्विंटल सोयाबीन की ही खरीद की है। आंकड़ों का यह गणित सरकारी खरीद में किसानों की मांग पर जितना खरा उतरा आसानी से समझा जा सकता है। दूसरी ओर इन दोनों जिंसों की राजपेड की ओर से खरीद कर रही एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि अब तक पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को टोकन मिलने लगे हैं। इससे खरीद प्रक्रिया भी चालू है क्रय विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक सौमित्र मंगल ने बताया कि किसानों को 30 अक्टूबर तक तुलाई गई जींस का भुगतान होने की जानकारी मिल रही है। अब राजपेड की ओर से पूर्व में पंजीकृत किसानों को टोकन जारी किए जा रहे हैं टोकन व गिरदावरी लाने वाले किसानों की जींस की तुलाई की जा रही है।

Home / Baran / समर्थन मूल्य पर की गई किसानों की फसलों की खरीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो