18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

बस में चढ़ते समय महिला के बैग से गहनों का पर्स पार

शहर के बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय किसी ने महिला के बैग में रखा गहनों का पर्स पार कर लिया। उनियारी गांव निवासी पीडि़ता गेंदा कंवर मंगलवार को नैनवां में खरीदारी करने आई थी। खरीदारी के बाद अपने गांव जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ते समय बैग में रखा गहनों का पर्स पार कर लिया।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 30, 2024

नैनवां. शहर के बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय किसी ने महिला के बैग में रखा गहनों का पर्स पार कर लिया। उनियारी गांव निवासी पीडि़ता गेंदा कंवर मंगलवार को नैनवां में खरीदारी करने आई थी। खरीदारी के बाद अपने गांव जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ते समय बैग में रखा गहनों का पर्स पार कर लिया।

बस में बैठने के बाद बैग में पर्स नहीं मिला तो चोरी होने का पता चला। पीडि़ता ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने पीडि़ता से घटना की जानकारी ली और बस स्टैंड पर पहुंचकर वारदात करने वाले का पता लगाने के लिए सीसी कैमरे भी खंगाले।

थानाधिकारी का कहना
थानाधिकारी महेंद्र यादव ने कहा महिला ने रिपोर्ट दी है, जिसकी जांच की जा रही है। वारदात करने वाले का पता लगाने के लिए बस स्टैण्ड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। सीसी टीवी फुटेज देखते हुए।