23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur: निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत और बीजेपी के पूर्व एमएलए के बीच विवाद, भाषण देने की बात पर कहासुनी

भरतपुर जिले के रूपवास में बसंत पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण की बारी को लेकर राजनीतिक प्रतिनिधियों में कहासुनी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Basant Animal Fair Exhibition, Basant Animal Fair Exhibition in Bharatpur, Former BJP MLA Bachchu Singh Bansiwal, Independent MLA Ritu Banawat, Bharatpur News, Rajasthan News, बसंत पशु मेला प्रदर्शनी, बसंत पशु मेला प्रदर्शनी इन भरतपुर, पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल, निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
Play video

मामले को शांत कराती पुलिस। फोटो- पत्रिका

भरतपुर। रूपवास में रविवार को बसंत पशु मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान मंच पर भाषण क्रम को लेकर पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के बीच कहासुनी हो गई। पुलिसकर्मियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों को शांत करवाया।

पशु मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम

पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत मुख्य अतिथि थीं। पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि थे। मंच पर भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान ऋतु बनावत चाहती थीं कि सबसे पहले बच्चू बंसीवाल भाषण दें, उसके बाद पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और अंत में वे स्वयं भाषण दें। इस पर बंसीवाल ने पहले भाषण देने से मना कर दिया। इतने में ऋतु बनावत के साथ आए ऋषि बंसल भी बीच में बोले जिससे कहासुनी बढ़ गई। पुलिस व कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव कर स्थिति संभाली।

यह वीडियो भी देखें

भाषण को लेकर हुआ था विवाद

विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि कोई विवाद नहीं था, बल्कि प्रोटोकॉल को लेकर मतभेद हुआ था। बंसीवाल चाहते थे कि सभी लोग भाषण दें। तय कार्यक्रम के अनुसार अमर सिंह और बंसीवाल को भाषण देना था। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई।

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग