
मामले को शांत कराती पुलिस। फोटो- पत्रिका
भरतपुर। रूपवास में रविवार को बसंत पशु मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान मंच पर भाषण क्रम को लेकर पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के बीच कहासुनी हो गई। पुलिसकर्मियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों को शांत करवाया।
पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत मुख्य अतिथि थीं। पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि थे। मंच पर भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान ऋतु बनावत चाहती थीं कि सबसे पहले बच्चू बंसीवाल भाषण दें, उसके बाद पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और अंत में वे स्वयं भाषण दें। इस पर बंसीवाल ने पहले भाषण देने से मना कर दिया। इतने में ऋतु बनावत के साथ आए ऋषि बंसल भी बीच में बोले जिससे कहासुनी बढ़ गई। पुलिस व कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव कर स्थिति संभाली।
यह वीडियो भी देखें
विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि कोई विवाद नहीं था, बल्कि प्रोटोकॉल को लेकर मतभेद हुआ था। बंसीवाल चाहते थे कि सभी लोग भाषण दें। तय कार्यक्रम के अनुसार अमर सिंह और बंसीवाल को भाषण देना था। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
Updated on:
18 Jan 2026 09:13 pm
Published on:
18 Jan 2026 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
