scriptRajasthan Assembly Elections 2023 : कहीं विवाह स्थल जैसा स्वागत तो कहीं हरियाली से सजे मतदान केन्द्र सुकून का कराएंगे अहसास | Rajasthan Assembly Elections 2023, Assembly Elections, Baran-Atru | Patrika News
बारां

Rajasthan Assembly Elections 2023 : कहीं विवाह स्थल जैसा स्वागत तो कहीं हरियाली से सजे मतदान केन्द्र सुकून का कराएंगे अहसास

इस बार मतदान रहेगा खास : निर्वाचन विभाग ने की तैयारियां, वोटरों को विशेष माहौल देने की कोशिश, जिले में चार आदर्श, चार ईको फ्रेंडली, चार दिव्यांग, 32 महिला एवं 32 युवा मतदान केन्द्र स्थापित किए

बारांNov 24, 2023 / 04:43 pm

mukesh gour

Rajasthan Assembly Elections 2023 : कहीं विवाह स्थल जैसा स्वागत तो कहीं हरियाली से सजे मतदान केन्द्र सुकून का कराएंगे अहसास

बारां. शहर में गुरुवार को स्टेशन रोड पर आदर्श मतदान केन्द्र के लिए की जा रही कवायद। पत्रिका

लोकतन्त्र के महायज्ञ को आकर्षक बनाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने जिले में बनाए गए 1027 मतदान केन्द्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केन्द्र बनेंगे। यह न केवल आकर्षण का केन्द्र रहेंगे, बल्कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
ड्रेस कोड निर्धारित, होगा स्वागत

विधानसभा चुनाव में जिले में बनाए जा रहे चार आदर्श मतदान केन्द्र में प्रवेश से लेकर मतदान करने तक मतदाताओं को विवाह समारोह जैसा वातावरण मिलेगा। मतदान केन्द्र के मुख्य प्रवेशद्वार को फूलों से सजाकर आकर्षक बनाया जाएगा। वहीं अन्दर प्रवेश करते ही गैलरी में कालीन बिछा नजर आएगा। मतदान कक्ष से पूर्व मार्ग में एक वेटिंग हॉल बनाया जाएगा, जहां कर्मचारी विशेष पोशाक पहने ट्रे में गिलास रखकर मतदाताओं की जलसेवा करेंगे।
केन्द्र के आसपास 200 मीटर क्षेत्र खाली

आदर्श मतदान केन्द्र के बाद रोड पर 200 मीटर के क्षेत्र तक कोई गुमटी, ठेला इत्यादि दिखाई नहीं देगा। वहीं यदि स्थाई दुकानें है तो उन्हें बन्द करवाया जाएगा। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ महिलाओं द्वारा तथा युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। महिला मतदान केन्द्रों पर समस्त मतदानकर्मी व अधिकारी महिलाएं ही होंगी। वहीं इसी तरह युवा मतदान केन्द्रों पर भी युवा मतदान कर्मचारियों व अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक इको फ्रैन्डली मतदान केन्द्र तथा एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। इको फैन्डली मतदान केन्द्र को ग्रीनरी की थीम पर सजाया जाएगा। प्रयास यह किया गया है कि जहां अधिक ग्रीनरी है, वहीं पर केन्द्र बने। केन्द्र में फूल-पत्तियां व गमले लगाए जाएंगे। दिव्यांग मतदान केन्द्र पर समस्त मतदान कर्मचारी व मतदान अधिकारी दिव्यांग ही होंगे।
यहां स्पेशल बूथ

एसडीएम दीपक मित्तल ने बताया कि नगरपरिषद क्षेत्र के 78 मतदान केन्द्रों में आदर्श मतदान केन्द्र स्टेशन रोड स्थित महात्मागांधी राजकीय विद्यालय में बनाया गया है। तीन युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कोटा रोड स्थित सहकार भवन, राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर माध्यमिक विद्यालय बाबजीनगर है। साथ ही इको फैंण्डली मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गजनपुरा बनाया गया है। वहीं दिव्यांग मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजनपुरा में ही बनाया गया है। महिलाओं द्वारा संचालित चार मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जो कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नलका, ब्रिलियन्ट सीनीयर सेकेन्ड्री स्कूल नाकोड़ा कालोनी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडोला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवाजी नगर हैं।
सेल्फी पॉइंट लुभाएगा

केन्द्र पर एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया जाएगा। मतदान कक्ष को भी खूबसूरत सजाया जाएगा। कृत्रिम फूल व गुब्बारे लगाए जाएंगे। मतदान केन्द्र के बाहर चूने की लाइनिंग करवाई जाएगी। टेंट डेकोरेशन से आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचने वाले मतदाता को विवाह समारोह जैसा सुखद अहसास होगा।
ये हैं मतदान के लिए 12 जरूरी दस्तावेज

वोटर मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 तरह के पहचान दस्तावेजों का उपयोग कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए मतदाता आधार कार्ड, सांसदों, विधायकों और एमएलसी के लिए आधिकारिक पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को जारी डिसेबिलिटी कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।

Hindi News/ Baran / Rajasthan Assembly Elections 2023 : कहीं विवाह स्थल जैसा स्वागत तो कहीं हरियाली से सजे मतदान केन्द्र सुकून का कराएंगे अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो