scriptआचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन हुआ सख्त,सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बेनर का हटना हुआ शुरू | rajasthan ka ran,election 2018, | Patrika News
बारां

आचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन हुआ सख्त,सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बेनर का हटना हुआ शुरू

आचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन हुआ सख्त,सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बेनर का हटना हुआ शुरू

बारांOct 07, 2018 / 04:04 pm

Shivbhan Sharan Singh

डेंगू के डंक के बाद भारी पड़ रहा ‘पिस्सू’ ,चार और डेंगू रोगी मिले, स्क्रब टायफस का भी जोर

dengu

आचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन हुआ सख्त,सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बेनर का हटना हुआ शुरू

बाराँ/ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रहा है | नगरपरिषद द्वारा रविवार को शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग बेनर को हटाया गया है …शहर के चारमूर्ति चोराहा , खजूरपुरा तिराहा,रेलवे फाटक,तेल फेक्टरी रोड से चौराहों, बिजली के पोल सहित कई स्थानों पर लगे होर्डिंग को हटा दिया गया है ..इसके अलावा दिवारो पर लगे राजनीति पार्टियों के पोस्टर को भी हटाया गया है |
वही सरकारी दफ्तरों में सरकारी योजनाओं का प्रसार करने वाली एलसीडी डिसप्ले से भी ऐसे विज्ञापन पूरी तरह से हटा दिए गए इनकी जगह पर अब चुनाव आयोग के मतदान के प्रति जागरूकता के विज्ञापन शुरू हो गए है
सरकारी दफ्तरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लगे जनप्रतिनिधियों के फ़ोटो युक्त बेनर को भी हटा लिया गया …

रविवार सुबह से शुरु हुए पोस्टर बेनर हटाने का काम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर जारी है जिन्हें हटाने के लिए नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी ओर जेसीबी की सहायता ली गयी
सरकारी दफ्तरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लगे जनप्रतिनिधियों के फ़ोटो युक्त बेनर को भी हटा लिया गया …

रविवार सुबह से शुरु हुए पोस्टर बेनर हटाने का काम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर जारी है जिन्हें हटाने के लिए नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी ओर जेसीबी की सहायता ली गयी
सरकारी दफ्तरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लगे जनप्रतिनिधियों के फ़ोटो युक्त बेनर को भी हटा लिया गया …

रविवार सुबह से शुरु हुए पोस्टर बेनर हटाने का काम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर जारी है जिन्हें हटाने के लिए नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी ओर जेसीबी की सहायता ली गयी

Home / Baran / आचार संहिता की पालना के लिए प्रशाषन हुआ सख्त,सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बेनर का हटना हुआ शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो