scriptबारां : रिकवरी एजेंट की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने सिर मूंडकर जुलूस निकाला | road show of murder accused in baran | Patrika News
बारां

बारां : रिकवरी एजेंट की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने सिर मूंडकर जुलूस निकाला

पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का मंगलवार को सिर मूंडकर पैदल जुलूस निकाला। दोनों आरोपी वारदात के बाद चारमूर्ति चौराहा बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे, लेकिन वहां पहचान के लिए आई-डी नहीं दी गई। इससे होटल तस्दीक करने के लिए निकटवर्ती खेड़ली भेड़ोलियान गांव निवासी मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल व उसके साथी भूपेन्द्र मेघवाल दोनों को पैदल ही पशु चिकित्सालय के समीप से स्टेशन रोड, पेट्रोलपम्प होते हुए चारमूर्ति चौराहा क्षेत्र स्थित होटल ले गई।

बारांJun 11, 2024 / 11:08 pm

mukesh gour

पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का मंगलवार को सिर मूंडकर पैदल जुलूस निकाला। दोनों आरोपी वारदात के बाद चारमूर्ति चौराहा बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे, लेकिन वहां पहचान के लिए आई-डी नहीं दी गई। इससे होटल तस्दीक करने के लिए निकटवर्ती खेड़ली भेड़ोलियान गांव निवासी मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल व उसके साथी भूपेन्द्र मेघवाल दोनों को पैदल ही पशु चिकित्सालय के समीप से स्टेशन रोड, पेट्रोलपम्प होते हुए चारमूर्ति चौराहा क्षेत्र स्थित होटल ले गई।

पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का मंगलवार को सिर मूंडकर पैदल जुलूस निकाला। दोनों आरोपी वारदात के बाद चारमूर्ति चौराहा बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे, लेकिन वहां पहचान के लिए आई-डी नहीं दी गई। इससे होटल तस्दीक करने के लिए निकटवर्ती खेड़ली भेड़ोलियान गांव निवासी मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल व उसके साथी भूपेन्द्र मेघवाल दोनों को पैदल ही पशु चिकित्सालय के समीप से स्टेशन रोड, पेट्रोलपम्प होते हुए चारमूर्ति चौराहा क्षेत्र स्थित होटल ले गई।

वारदात के बाद बिना आईडी होटल में ठहरे, वारदात में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

बारां . पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का मंगलवार को सिर मूंडकर पैदल जुलूस निकाला। दोनों आरोपी वारदात के बाद चारमूर्ति चौराहा बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे, लेकिन वहां पहचान के लिए आई-डी नहीं दी गई। इससे होटल तस्दीक करने के लिए निकटवर्ती खेड़ली भेड़ोलियान गांव निवासी मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल व उसके साथी भूपेन्द्र मेघवाल दोनों को पैदल ही पशु चिकित्सालय के समीप से स्टेशन रोड, पेट्रोलपम्प होते हुए चारमूर्ति चौराहा क्षेत्र स्थित होटल ले गई।
सदर थाना प्रभारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि 20 मई की रात मांगरोल थाना क्षेत्र के जैतलहैड़ी गांव निवासी रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन (28) की हत्या करने के बाद आरोपी इसी होटल में ठहरे थे। होटल का एक कर्मचारी युवक दोस्त होने से उसने आई-डी नहीं ली। दूसरे दिन 21 मई को दोनों निकल गए। इसी दिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की ओर दोपहर को शव बड़ा गांव के समीप सूखी नहर में मिला था। हत्या के मामले में 5 युवक शामिल थे। इसमें से हरिराम, असीन, हेमराज को पूर्व में पकड़ लिया गया था। खेड़ली भेड़ोलिया निवासी मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल व भूपेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। राकेश व भूपेन्द्र मेघवाल को 9 जून को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। इस दौरान मंगलवार को पैदल ले जाकर उनकी सूचना की तस्दीक कराई गई।

Hindi News/ Baran / बारां : रिकवरी एजेंट की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने सिर मूंडकर जुलूस निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो