scriptसड़क पर बेचा जा रहा चारा जब्त | Seized the sale being sold on the road | Patrika News
बारां

सड़क पर बेचा जा रहा चारा जब्त

बारां. मनाही के बावजूद सड़क किनारे बैठकर चारा बेचने वालों के खिलाफ नगर परिषद की विशेष टीम ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए करीब एक ट्रॉली चारा जब्त कर कोटा रोड स्थित गोशाला में पहुंचाया।

बारांMar 23, 2019 / 08:55 pm

Mahesh

baran

बारां. मनाही के बावजूद सड़क किनारे बैठकर चारा बेचने वालों के खिलाफ नगर परिषद की विशेष टीम ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए करीब एक ट्रॉली चारा जब्त कर कोटा रोड स्थित गोशाला में पहुंचाया।

बारां. मनाही के बावजूद सड़क किनारे बैठकर चारा बेचने वालों के खिलाफ नगर परिषद की विशेष टीम ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए करीब एक ट्रॉली चारा जब्त कर कोटा रोड स्थित गोशाला में पहुंचाया। इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए परिषद कर्मचारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। टीम ने चारा विक्रेताओं को पुन: सड़क किनारे चारा बेचने पर जुर्माना लगाने व सामान जब्त करने की चेतावनी दी तथा विक्रेताओं को कोटा रोड स्थित गोशाला के बाहर ही चारा बेचने के निर्देश दिए।
सफाई निरीक्षक नरसीलाल स्वामी के नेतृत्व मेें कार्रवाई सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई। यह टीम सबसे पहले दीनदयाल पार्क के पास पहुंची। यहां महिला व पुरुष चारा बेच रहे थे। पास ही पशुओं का जमावड़ा लगा था, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी। टीम ने यहां से चारा जब्त करना शुरू किया। शाहाबाद रोड व शाहाबाद दरवाजे के पास व शिवाजी नगर चौराहे से चारा जब्त किया गया। इसके बाद जनता टॉकिज के पास से चारा जब्त कर टीम मेला ग्राउंड पहुंची। मेला ग्राउंड के पास कुछ महिला, पुरुष चारा बेच रहे थे तो उनके आसपास पशुओं का जमावड़ा था।
यहां हुई दोनों पक्षों में तकरार
टीम ने विक्रेताओं को अन्य जगह पर चारा बेचने को कहा तो चारा बेचने वाले दो जने आक्रोशित हो गए तथा अभद्र व्यवहार करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिन्होंने परिषद टीम का समर्थन किया। लोगों का कहना था कि चारे के कारण पशु एकत्रित हो जाते हैं, जो लड़ते-लड़ते नाले मेें गिर जाते हैं। परिषद के कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारा विक्रेताओं को समझाकर शांत किया। यहां से भी टीम ने चारा काफी मात्रा में चारा जब्त किया। कार्रवाई में रामप्रताप फौजी, रामभरोस, नंदकिशोर शर्मा, अनिल आदि शामिल थे।
& कई महिला व पुरुष बीच सड़क पर चारा बेचते हैं, जिससे आए दिन लोग हादसे का शिकार होते हैं। यदि कोई पुन: सड़क किनारे चारा बेचते पाया गया तो नगर परिषद चारा जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाएगी।
मनोज कुमार मीणा, आयुक्त, नगर परिषद, बारां
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो