scriptदेर रात तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी | Students kept reaching till late night | Patrika News
बारां

देर रात तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी

जिला प्रशासन ने पूरी की परीक्षा की तैयारियां, जिला मुख्यालय पर स्थापित की दो हेल्प डेस्क

बारांSep 25, 2021 / 08:30 pm

Ghanshyam

देर रात तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी

देर रात तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी

बारां. जिले में रविवार को ४० केन्द्रों पर होने वाली अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का बारां पहुंचने का सिलसिला शुरू शनिवार से शुरू हो गया। शाम तक शहर समेत जिले में सैकड़ों परीक्षार्थी पहुंच गए थे तथाा इनके यहां पहुंचने का दौर जारी था।कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से इनके आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में होगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा केन्द्रों पर कानून व शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। परीक्षा को प्रभावित करने वाले अवांछित तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर कोविड के तहत फेस मास्क उपलब्ध करवाएं जाएंगे एवं परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल ले जाना अनुमत नहीं रहेगा। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत रोडवेज बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क कार्यरत रहेगी। जहां से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा के बाद गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के संबंध में समस्त आवश्यक जानकारी दी जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा एवं व्यवस्थाओं के तहत बारां में रविवार को समस्त निजी बसों का मूवमेंट खेल संकुल बारां से रहेगा। जिससे यातायात संबंधी कोई असुविधा नहीं होगी। रोडवेज बसें बस स्टैण्ड से ही रवाना होंगी। परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07453-230601 है एवं यह 24 घंटे 3 पारियों में कार्यरत रहेगा।

Home / Baran / देर रात तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो