scriptलो जी….इन्होंने कर लिया फैसला, अगर सड़क नहीं नहीं तो वोट भी नहीं | they have taken the decision, if there is no road then no vote | Patrika News
बारां

लो जी….इन्होंने कर लिया फैसला, अगर सड़क नहीं नहीं तो वोट भी नहीं

सड़क नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी

बारांSep 22, 2021 / 10:25 pm

mukesh gour

लो जी....इन्होंने कर लिया फैसला, अगर सड़क नहीं नहीं तो वोट भी नहीं

लो जी….इन्होंने कर लिया फैसला, अगर सड़क नहीं नहीं तो वोट भी नहीं

किशनगंज. सोडाना का डांडा व रैबारपुरा तक सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है। सोडाना का डांडा निवासी राजकुमार मीणा व मुरारीलाल मीणा ने बताया कि गांव तक जाने को ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं है। बरसात के समय ग्रामीण सड़क नही होने का दंश झेलते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम विकास समिति बनाकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव सड़क का निर्माण नहीं होता तब तक ग्रामीण भी मतदान प्रक्रिया से दूर रहेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार रात्रि को बैठक आयोजित की। बैठक में प्रेम शंकर मीणा सोडाना, सत्यनारायण मीणा, जगदीश गुर्जर, दीपक नागर, आशाराम, शिशुपाल मीणा, सोनू मीणा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। आमतौर पर देखने में आया है कि कई ग्रामीण इलाकों में चुनाव के समय नेताओं द्वारा वादा और घोषणा करने के बाद भी सालों तक काम नहीं होते, ऐसे में किशनगंज उपखंड के ग्रामीणों की यह पहल सराहनीय है। अब शायद वोट की राजनीति करने वालों को यह बात समझ आ सकेगी।

Home / Baran / लो जी….इन्होंने कर लिया फैसला, अगर सड़क नहीं नहीं तो वोट भी नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो