scriptअक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी | akshaya tritiya 2019 These Solution according to rashi | Patrika News
बरेली

अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी

मान्यता हैै कि इस दिन किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अक्षय होता है, उनका फल कभी समाप्त नहीं होता।

बरेलीMay 07, 2019 / 07:59 am

jitendra verma

बरेली।वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को ”अक्षय तृतीया“ की संज्ञा दी गई है, मान्यता हैै कि इस दिन किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अक्षय होता है, उनका फल कभी समाप्त नहीं होता। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा के अनुसार अगर इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ छोटे छोटे उपाय किए जाएं तो धन की कमी नहीं होती है,परिवार में सम्पन्नता आती है और उन्नति होती है।
मेष राशि/लग्नः- लाल कपड़े में सवा किलो लाल मसूर की दाल बांधकर घर, प्रतिष्ठान अथवा कार्यस्थल में रखने से उन्नति होगी।


वृषभ राशि/लग्नः- गंगा जल को मटके में भरकर उसे सफेद कपड़े से ढक कर अथवा घड़े का मुँह बांधकर अपने निवास अथवा कार्य स्थल पर रखें।

मिथुन राशि/लग्नः- एक काँसे के बर्तन हरे कपड़े में बांधकर घर अथवा प्रतिष्ठान में पूर्व दिशा की ओर रखें ।


कर्क राशि/लग्नः- किसी शुद्ध बर्तन में गंगा जल भरकर उसमें चाँदी का एक सिक्का डालकर घर और प्रतिष्ठान में पूर्व दिशा में रखें ।

सिंह राशि/लग्नः- एक कटोरी सेंधा नमक भरकर घर अथवा प्रतिष्ठान अथवा कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में रखें ।


कन्या राशि/लग्नः- पानी से भरी एक कटोरी में कपूर डालकर प्रतिष्ठान में पूर्व दिशा में रखें ।

तुला राशि/लग्नः- कोई भी सफेद रंग की मूर्ति घर अथवा व्यापार स्थल में रखें उन्नति होगी।


वृश्चिक राशि/लग्नः- यह जातक एक छोटी शीशी में शहद भरकर लाल कपड़े में लपेटकर घर अथवा प्रतिष्ठान में दक्षिण की ओर रखें ।

धनु राशि/ लग्नः- पीले कपड़े में कोई भी धार्मिक पुस्तक लपेटकर निवास, प्रतिष्ठान अथवा फैक्ट्री के पूर्व में रखें ।


मकर राशि/लग्नः- किसी बर्तन में नारियल के तेल में काले तिल डालकर एवं एक नारियल पर काला धागा बांधकर दोनो वस्तुएँ घर अथवा प्रतिष्ठान के पूर्वी कोने में रखें ।

कुंभ राशि/लग्नः- नारियल के दो सूखे गोलो को ऊपर से कांटकर अनाज भरकर उस पर मौली लपेटकर एक नारियल किसी गरीब को दान करें और दूसरा निवास अथवा प्रतिष्ठान में रखें ।


मीन राशि/लग्नः- सवा मीटर पीला कपड़ा लेकर उसमें 21 पीले सिक्के बांधकर निवास, प्रतिष्ठान अथवा कार्यस्थल के ईशान कोण में रखें ।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bareilly / अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो