scriptजाट रेजिमेंट सेंटर में सेना भर्ती मेला 27 से, जानिए पूरा कार्यक्रम | Army recruitment will be done at Jat Regiment Center | Patrika News
बरेली

जाट रेजिमेंट सेंटर में सेना भर्ती मेला 27 से, जानिए पूरा कार्यक्रम

अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जाॅंच हेतु समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ प्रातः 4 बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के लाॅग रेंज पर पहुॅंचना होगा।

बरेलीMay 04, 2019 / 11:36 am

jitendra verma

बरेली। जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यू एच क्यू) के तहत सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समेन (वाधयंत्र मुक्त श्रेणी), खिलाड़ी (जो अभ्यर्थी 22 से 27 अप्रैल तक जाट रेजिमेंटल सेन्टर में स्पोर्ट्स ट्रायल में भाग लिया ) और सैनिक लिपिक पदों के लिए भर्ती रैली 27 से 31 मई तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित की जायेगी।
इन तारीखों में होगी भर्ती

सैनिक सामान्य ड्यूटी पद हेतु हरियाणा के अभ्यार्थियों के लिए 27 मई को, राजस्थान एवं अन्य किसी भी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 28 मई को, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के अभ्यर्थियों के लिए 29 मई को, सैनिक ट्रेड्समेन (वाधयंत्र मुक्त श्रेणी) और खिलाड़ी किसी भी राज्यों के 30 मई को, सैनिक लिपिक पद हेतु सभी राज्यों के अभ्यर्थीयों के लिए (केवल जाट रेजिमेन्ट के सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थी) के लिए भर्ती रैली 31 मई को होगी। चिकित्सा परीक्षण 29 मई से अंतिम रूप तक एवं चिकित्सा परीक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों कों लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण 25 जुलाई को होगा । सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा आगामी 28 जुलाई को आयोजित की जायेगी ।
ये दस्तावेज होंगे जमा

इस भर्ती रैली में योग्य अभ्यर्थी अपने निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ तीन सेट सत्यापित प्रतियां अपने साथ समस्त शैक्षिक एवं वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ में लाना होगा जिनमें – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /स्कूलों के अंक एवं प्रमाण पत्र, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जो जिला मजिस्ट्रेट/सब डिविजनल मजिस्ट्रेट/तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित हो, ग्राम प्रधान/स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा भर्ती की तिथि से छः माह के अन्दर निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, नाम व जन्मतिथि के साथ परिवार का ग्रुप फोटोग्राफ, पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र जाॅच प्रमाण पत्र, अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी (संबन्धित अभिलेख कार्यालय के जलांक के साथ) रिलेशनशिप प्रमाण पत्र, बिना प्रमाणित एवं अच्छी गुणवत्ता के 30 नवीनतम रंगीन फ़ोटो, 21 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थीयों के लिए सरपंच या ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अविवाहित प्रमाण पत्र जो स्थानीय लोकल रजिस्ट्रार व रजिस्ट्रेशन एवं विवाह से जुड़े प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो, 18 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थीयों के लिए माता-पिता द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र, एनसीसी/कम्प्यूटर/खेलकूद प्रमाण पत्र यदि कोई हो, अभ्यर्थीयों को शैक्षिक एवं सम्बन्ध प्रमाण पत्र में अन्तर पाये जाने पर एक हलफनामा शामिल हैं। पैन और आधार कार्ड यदि हो तो अन्यथा रसीद जिससे यह ज्ञात हो की पैन या आधार कार्ड बनवाने के लिए दिया हो । सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थीयों के लिए डिस्चार्ज बुक/ पेंशन बुक साथ में लाना अनिवार्य है।
सुबह 04 बजे होगा पहुंचना

अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जाॅंच हेतु समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ प्रातः 4 बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के लाॅग रेंज पर पहुॅंचना होगा। 08 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित होने की अनुमति नही दी जायेगी।
शैक्षिक योग्यता

सैनिक सामान्य ड्यूटी पद हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत एवं कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बीए/बीकाॅम/बीएससी उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है। सैनिक लिपिक पद के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। यहां तक कि अगर कोई उम्मीद्वार स्नातक या उच्च योग्यता प्राप्त किया हुआ है तब भी उम्मीद्वार को 12वीं कक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंक उसकी योग्यता के लिए लागू होगा। सैनिक ट्रेड्समेन पद के लिए 10वीं पास (सफाई वाला व मसालची ट्रेड के लिए 8वीं पास)
आयु सीमा

सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा भर्ती की तिथी तक साढ़े सत्रह से इक्कीस वर्ष जबकि सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेड्समेन पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा साढ़े सत्रह से तेईस वर्ष होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को समस्त वांछित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक एवं चिकित्सकीय मानदंड में आर्हता प्राप्त करनी होगी ।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थीयों को जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, बरेली के एड्जूटेन्ट से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bareilly / जाट रेजिमेंट सेंटर में सेना भर्ती मेला 27 से, जानिए पूरा कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो