scriptAyodhya ka faisla: राम मंदिर निर्माण में तलाक पीड़ित भी करेंगी श्रमदान | Ayodhya ka faisla: Talaq victims on construction of ram mandir | Patrika News
बरेली

Ayodhya ka faisla: राम मंदिर निर्माण में तलाक पीड़ित भी करेंगी श्रमदान

मेरा हक फाउंडेशन की महिलाएं भी अयोध्या जाएंगी और वहाँ मंदिर निर्माण के लिए ईंट लगाएंगी।

बरेलीNov 12, 2019 / 06:13 pm

jitendra verma

Ayodhya ka faisla: राम मंदिर निर्माण में तलाक पीड़ित भी करेंगी श्रमदान

Ayodhya ka faisla: राम मंदिर निर्माण में तलाक पीड़ित भी करेंगी श्रमदान

बरेली। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मसले पर आए फैसले का तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने भी स्वागत किया है। तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए मेरा हक फाउंडेशन संस्था चलाने वाली केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी का कहना है कि जब राम मंदिर निर्माण शुरू होगा तो मेरा हक फाउंडेशन की महिलाएं भी अयोध्या जाएंगी और वहाँ मंदिर निर्माण के लिए ईंट लगाएंगी। फरहत का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। इस फैसले से काफी पुराने विवाद का अंत हो गया है।


फरहत नक़वी के कहा कि इस्लाम खुद कहता है कि हम जिस देश में रहते हैं उस देश के कानून का पालन करना चाहिए। वास्तव में यह फैसला न राम का न रहीम का है यह देशभक्ति का फैसला है। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का सम्मान करते हैं। फैसले के आने के पहले लोगों में डर था लेकिन इस फैसले से लोगों के दिलों के फासले कम हो गए और इन फैसले का लोगों ने स्वागत और सम्मान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो