बरेली

शादी के छह महीने बाद छलका Sakshi Mishra का दर्द, बोलीं IAS बनकर पापा का सपना पूरा करूंगी तो माफ कर देंगे…

अंतर्जातीय विवाह के बाद पिता के खिलाफ Sakshi Mishra ने जारी किया था वीडियो, बताया था जान का खतरा, अब उन्हें मनाने के लिए कर रहीं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी।

बरेलीJan 07, 2020 / 01:20 pm

suchita mishra

Sakshi Mishra

बरेली। बरेली के बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी sakshi mishra ने दलित युवक अजितेश से प्रेम विवाह करने के लिए परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। घर से जाकर शादी करने के बाद उन्होंने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पिता पप्पू भरतौल व भाई विक्की भरतौल से खुद की व पति की जान को खतरा बताया था। अब वही साक्षी अपने पिता की नाराजगी दूर करने में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें

CAA के समर्थन में 23 जनवरी को भाजपा करेगी विशाल रैली का आयोजन, मुख्य वक्ता के तौर पर अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा के नाम की चर्चा

पिता चाहते थे कि वे आईएएस बनें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Sakshi Mishra अब आईएएस बनकर पिता की तमन्ना पूरी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वे IAS बनकर देश की सेवा करें। साक्षी जानती हैं कि उनके पिता शादी के बाद से उनसे बेहद नाराज हैं। उन्होंने निश्चय लिया है कि अब वे आईएएस या पीसीएस बनकर पिता को फोन करेंगी तो उनके पिता बहुत खुश होंगे और उन्हें माफ कर देंगे।
परिवार की आती है याद
साक्षी के मुताबिक अजितेश के परिवार में सब उन्हें बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार की काफी याद आती है। सबसे ज्यादा अपने भाई विक्की भरतौल की याद आती है। वे जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के लिए एक निजी कोचिंग सेंटर में दाखिला लेने वाली हैं।
तीन जुलाई को घर से जाकर कर ली थी शादी
बता दें कि साक्षी मिश्रा 3 जुलाई को अपने घर से चली गईं थीं। जिस समय वे घर से गईं, उनके पिता व भाई घर पर नहीं थे। इस दौरान उन्होंने दलित युवक अजितेश से शादी कर ली और शादी के बाद पति के साथ मिलकर दो वीडियो जारी किए जिसमें साक्षी ने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया था। साथ ही पिता को अपनी राजनीति करने की हिदायत दी थी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया था जिससे साक्षी मिश्रा सुर्खियों में आ गई थीं।

Home / Bareilly / शादी के छह महीने बाद छलका Sakshi Mishra का दर्द, बोलीं IAS बनकर पापा का सपना पूरा करूंगी तो माफ कर देंगे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.