scriptहार से बौखलाए भाजपाइयों ने एसडीएम पर किया हमला, देखें वीडियो | BJP Workers Attacked on SDM After Defeat In Nikay Chunav 2017 | Patrika News
बरेली

हार से बौखलाए भाजपाइयों ने एसडीएम पर किया हमला, देखें वीडियो

नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा की शहला ताहिर ने जीत दर्ज की है।

बरेलीDec 02, 2017 / 01:47 pm

मुकेश कुमार

BJP Workers Attacked on SDM

BJP Workers Attacked on SDM

बरेली। नवाबगंज नगर पालिका में जिसका अंदेशा था वही हुआ। मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना में भी जमकर हंगामा हुआ। बसपा की शहला ताहिर की जीत पर मतगणना स्थल पर जमकर बवाल हुआ। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने दोबारा मतगणना की मांग की, लेकिन प्रशासन की असहमति के बाद गुस्साए जिलाध्यक्ष ने एसडीएम राजेश कुमार के साथ धक्का मुक्की की। किसी तरह एसडीएम ने पुलिस के घेरे में भाग कर खुद को बचाया। बवाल की सूचना पर डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी जोगेन्द्र कुमार भी नवाबगंज पहुंच गए और रिकाउंटिंग से साफ मना करते हुए शहला ताहिर को विजयी घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एसडीएम की शिकायत पर जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
अंतिम राउंड में जीतीं शहला ताहिर
नवाबगंज नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के भाई की पत्नी प्रेमलता राठौर चुनाव मैदान में थीं तो बसपा ने निवर्तमान चेयरमैन शहला ताहिर को उतारा था। शुरुआती तीन राउंड भाजपा की प्रत्याशी आगे थी लेकिन अंतिम राउंड में वो पिछड़ गई और उन्हें 181 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया। जिसके बाद भाजपाई रिकाउंटिंग की मांग करने लगे और हंगामा हो गया। भाजपाइयों ने एसडीएम से माइक भी छीन लिया। इसी बीच भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर भी आ गए और उन्होंने एसडीएम के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम ने खुद को भाग कर बचाया।
मतदान में भी हुआ था बवाल
नवाबगंज में मतदान वाले दिन भी जमकर बवाल और हंगामा हुआ था। मतदान वाले दिन भाजपाइयों ने बसपा प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था। जिस पर पथराव हुआ था और एक बीजेपी कार्यकर्ता को चोट भी आई थी। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने पर पथराव कर दिया था। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था तो भाजपा के जिलाध्यक्ष धरने पर बैठ गए थे और अफसरों और पार्टी के नेताओं पर साथ न देने का आरोप लगाते हुए फूट फूटकर रोए थे। नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक आर एन चौधरी ने बताया कि एसडीएम की तहरीर पर भाजपा जिलाध्यक्ष,जिलाध्यक्ष के भाई और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Home / Bareilly / हार से बौखलाए भाजपाइयों ने एसडीएम पर किया हमला, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो