scriptबहन की बारात आने से पहले भाई की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, मातम में बदलीं शादी की खुशियां | Brother murdered before sister's marriage procession, body thrown on roadside before doli, wedding happiness turned into mourning Bareilly. In Aliganj, brother was murdered before sister's marriage procession and his body was thrown on the roadside. Police has conducted post mortem of the body. Brother's body was taken out from the same house from where sister's doli was to go. The echo of Shehnai turned into noise of mourning. 30 year old Ashok, resident of Aliganj Jogi Ther, used to work at gas agency in Bajirganj. He left home at 8 pm. But did not reach home. Family members got very worried about him. On which search of Ashok was started. At around 11 pm, some people of the village told that Ashok's body is lying near the house of Harpal, Seva Ram and Deshraj. Family members who reached on information identified him. Ashok's head was cracked. Blood was oozing out. Police was informed about the matter. Aliganj police has conducted the postmortem of the body. Preparations for the wedding were going on at home, the wedding procession was to arrive. Sanjay, a resident of Jogithor village, said that his sister Kavita's wedding procession was coming from Neemtoli Bajirganj on Thursday. Preparations for the wedding procession were going on at home. Meanwhile, on Wednesday night, his brother A. | Patrika News
बरेली

बहन की बारात आने से पहले भाई की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

बरेली। अलीगंज में बहन की बारात आने से पहले भाई की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बरेलीApr 25, 2024 / 01:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। अलीगंज में बहन की बारात आने से पहले भाई की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिस घर से बहन की डोली जानी थी। वहीं से भाई की अर्थी निकली। शहनाई की गूंज मातम के कोलाहल में बदल गई।
गैस एजेंसी पर काम करता था मृतक

अलीगंज जोगी ठेर के रहने वाले 30 वर्षीय अशोक बजीरगंज में गैस एजेंसी पर काम करते थे। रात को आठ बजे वह घर से निकले। लेकिन घर नहीं पहुंचे। घरवालों को उनकी काफी चिंता हुई। जिस पर अशोक की खोजबीन शुरू की गई। रात करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने बताया कि हरपाल, सेवाराम और देशराज के मकान के पास अशोक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंचे घरवालों ने उसकी पहचान की। अशोक का सिर फटा था। खून निकल रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। अलीगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घर में चल रहीं थीं शादी की तैयारियां, आनी थी बारात

जोगीठोर गांव के रहने वाले संजय ने बताया कि उसकी बहन कविता की गुरुवार को नीमटोली बजीरगंज से बारात आ रही है। घर में बारात की तैयारी चल रहीं थी। इसी दौरान बुधवार रात को उनके भाई अशोक की किसी ने सिर में लोहे की राड मारकर हत्या कर दी। उनकी किसी से रंजिश नहीं है। कैसे घटना हुई। इसकी उनकी जानकारी नहीं है। उसकी मौत की खबर से खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल में पता लगेगा कि अशोक की हत्या हुई है या वह किसी हादसे का शिकार हो गए।

Home / Bareilly / बहन की बारात आने से पहले भाई की हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो