scriptCarrer Tips: NCC में भी हैं कॅरियर की संभावनाएं | Carrer Tips: Youth can also get job through NCC | Patrika News
बरेली

Carrer Tips: NCC में भी हैं कॅरियर की संभावनाएं

वर्दी पहनने के बाद एक निश्चित ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद चाहे वो लड़के हो या लड़कियां जो उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है वो जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी साबित होता है

बरेलीNov 07, 2019 / 09:55 pm

jitendra verma

Carrer Tips: NCC में भी हैं कॅरियर की संभवानाएं

Carrer Tips: NCC में भी हैं कॅरियर की संभवानाएं

बरेली। National Cadet Corps (NCC) देश ही नहीं पूरे विश्व का वर्दीधारी अनुशासित संगठन माना जाता है। एनसीसी के जरिए बच्चों को जो सबसे बड़ी चीज मिलती है वो है आत्मविश्वास। वर्दी पहनने के बाद एक निश्चित ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद चाहे वो लड़के हो या लड़कियां जो उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है वो जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी साबित होता है। बरेली कॉलेज की एनसीसी प्रमुख लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा ने पत्रिका से ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि एनसीसी में करियर बनाने के भी तमाम मौके रहते है। सेना, अर्ध सैनिक बल और पुलिस में भर्ती होने वालों के लिए एनसीसी एक विशेष प्लेटफार्म तैयार करता है। इन तीनों के लिए जो शारीरिक ट्रेनिंग आवेदक को जरूरी होती है वो एनसीसी के माध्यम से मिल जाती है। इसके साथ ही जो देश में निजी क्षेत्र की बड़ी कम्पनी हैं वो भी एनसीसी से सी प्रमाणपत्र प्राप्त युवाओं को नौकरी में विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता देते हैं। एनसीसी के सी प्रमाणपत्र प्राप्त आवेदक को एसएसबी में जाने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है बल्कि उसका सिर्फ इंटरवियु होता है।

Home / Bareilly / Carrer Tips: NCC में भी हैं कॅरियर की संभावनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो