scriptउमराह पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ बदलाव | change in visa rules of umra yatra by saudi arab | Patrika News
बरेली

उमराह पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ बदलाव

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि अब तीसरे साल उमराह पर जाने वाले आजमीनों को दो हजार रियाल नही चुकाने होंगे।

बरेलीSep 25, 2018 / 06:51 pm

suchita mishra

umrah

उमराह पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ बदलाव

बरेली। उमराह पर जाने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है। दोबारा उमराह पर जाने वाले यात्रियों के लिए सऊदी अरब सरकार ने नियम में बदलाव किया है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि अब तीसरे साल उमराह पर जाने वाले आजमीनों को दो हजार रियाल नही चुकाने होंगे। जबकि पहले दोबारा उमराह पर जाने वाले आजमीनों पर सऊदी सरकार दो हजार रियाल का टैक्स लगाती थी जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 40 हजार रुपये है। पम्मी ने बताया कि लगातार दो बार जाने पर टैक्स अभी भी देना होगा जबकि तीसरे साल जाने पर कोई टैक्स नही देना होगा।
ये भी पढ़ें

पूर्व सांसद ने मुस्लिमों के बीच कांवड़़ियों को दी गाली और कहा- सपा को राम और शंकर से भी भिड़ना होगा

टैक्स समाप्त करने की मांग

बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि सऊदी सरकार को नये नियम में भी बदलाव करने की ज़रूरत हैं 2 हज़ार रियाल वीज़ा टैक्स को पूर्ण रूप से समाप्त करना चाहिये ताकि लोग उमराह यात्रा पर आसानी से जा सके,और उमराह वीज़ा को फ्री करना चाहिये ताकि लोग अपनी इच्छानुसार जब चाहे उमराह पर जाकर मक्का मदीना की ज़ियारत कर सके,हम सऊदी सरकार से माँग करते हैं कि उमराह टैक्स को पूर्ण रूप से बन्द किया जाये और उमराह यात्रा को टैक्स फ्री किया जाये।
ये भी पढ़ें

औरत की जान पर बन आए इससे बेहतर है तलाक- सज्जादानशीन

बड़ी तादात में पहुँचते है लोग

उमराह के सफर हर साल लाखों की तादात में लोग सऊदी अरब जाते है। अगर बात करें बरेली की तो बरेली से हर माह करीब 500 से 600 लोग उमराह पर जाते है। हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि चार साल पहले तक उमराह यात्रा पर कोई टैक्स नही लगता था लेकिन चार साल से सऊदी सरकार ने टैक्स लगा दिया था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब सऊदी सरकार ने उमराह के सफर पर जाने वालों को कुछ राहत जरूर दी है लेकिन उमराह यात्रा से टैक्स पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए।

Home / Bareilly / उमराह पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो