scriptकृपया नोट करें, 12 और 13 अगस्त को इन ट्रेनों का समय और स्टेशन बदल गया है | Changes in train time and station of Ijjantnagar division | Patrika News
बरेली

कृपया नोट करें, 12 और 13 अगस्त को इन ट्रेनों का समय और स्टेशन बदल गया है

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कासगंज यार्ड में होने वाले कार्य के कारण गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है।

बरेलीAug 11, 2018 / 07:09 pm

Bhanu Pratap

train

कृपया नोट करें, 12 और 13 अगस्त को इन ट्रेनों का समय और स्टेशन बदल गया है

बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज यार्ड में नान इंटरलॉक का कार्य किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कासगंज यार्ड में नौ से 13 अगस्त तक नान इंटरलॉक का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण इस रुट पर चलने वाली गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कासगंज यार्ड में होने वाले कार्य के कारण गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है। जिसमे कुछ गाड़ियां निरस्त रहेंगी तो कुछ गाड़ियों को किसी अन्य स्टेशन से चलाया जाएगा।
ये रहेगा बदलाव

कासगंज यार्ड में होने वाले कार्य के कारण इज्जतनगर मंडल ने फैसला लिया है कि 12 एवं 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 15040/15041 कासगंज-फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 05306/05305 कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 12 एवं 13 अगस्त को गाडी संख्या 55346 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज सिटी स्टेशन तक जाएगी और इसी रेक से गाड़ी संख्या 55357 कासंगज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी कासगंज सिटी से चलेगी। 11 एवं 12 अगस्त 2018 को गाड़ी संख्या 55358 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज सिटी स्टेशन तक जाएगी तथा 12 एवं 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 55345 कासंगज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी कासगंज सिटी से चलेगी।
ये भी पढ़ें

बरेली की कमिश्नरी में 257 क्रांतिकारियों को दी गयी थी फांसी

ये गाड़ियां भी होंगी प्रभावित

12 एवं 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 15037 कानपुर सेन्ट्रल-कासगंज एक्सप्रेस सहावर टाउन स्टेशन तक जाएगी तथा इसी रेक से गाड़ी संख्या 15042 कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस सहावर टाउन स्टेशन से चलेगी। 12 एवं 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 55334 आगरा फोर्ट-कासगंज एक्सप्रेस सवारी गाड़ी मारहरा स्टेशन तक जाएगी तथा इसी रेक से गाड़ी संख्या 55353 कासगंज-मथुरा सवारी गाड़ी मारहरा स्टेशन से चलेगी। 13 अगस्त को गाड़ी संख्या 55325 लखनऊ जं.-कासगंज सवारी गाड़ी को 120 मिनट बधारीकलाँ स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा। परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 55359 कासगंज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी को लगभग 60 से 90 मिनट तक रिशिड्यूल करके कासगंज से संचलित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो