scriptठंड का असर: 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गाड़ियां | Cold effect: Trains will be canceled till 29 February | Patrika News
बरेली

ठंड का असर: 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गाड़ियां

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब इन गाड़ियों को 29 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है

बरेलीJan 24, 2020 / 12:35 pm

jitendra verma

ठंड का असर: 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गाड़ियां

ठंड का असर: 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गाड़ियां

बरेली। ठंड और कोहरे को देखते हुए पूरोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने 16 दिसंबर से 03 फरवरी तक कुछ गाड़ियों को निरस्त किया था तो कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब इन गाड़ियों को 29 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है और मार्ग परिवर्तन किया गया है।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
15033 हरिद्वार-रामनगर का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ाया जा रहा है।
15034 रामनगर-हरिद्वार का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ाया गया है।
05306 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ाया जा रहा है।
05305 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
14616 अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस भी 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 14615 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस को भी 29 फरवरी तक निरस्त किया गया है।
मार्ग परिवर्तन
पटना से प्रस्थान करने वाली 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 01 फरवरी से 29 फरवरी (सोमवार को छोड़कर) तक अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टुण्डला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते जायेगी।
कोटा से प्रस्थान करने वाली 13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 01 फरवरी से 29 फरवरी (शनिवार को छोड़कर) तक अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-मथुरा-आगरा-टुण्डला-कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर के रास्ते जायेगी।

Home / Bareilly / ठंड का असर: 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गाड़ियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो