scriptसेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला | Employment Fair to be held in service office | Patrika News
बरेली

सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला

रोजगार मेले के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन सेवायोजन पोर्टल के द्वारा ही लिए जा रहे हैं।

बरेलीJan 24, 2018 / 10:39 am

अमित शर्मा

 Employment
बरेली। सेवायोजन कार्यालय में 30 और 31 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कम्पनियां मौके पर ही इंटरव्यू कर चयन की कार्रवाई करेंगी। रोजगार मेले के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन सेवायोजन पोर्टल के द्वारा ही लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

दंपति की मौत के बाद मकान पर दबंगों ने किया कब्जा

कैसे करें आवेदन

सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को प्रातः 10 बजे से एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, बरेली में किया जा रहा है, जिसमें यूरेका फोर्ब्स और अन्य कम्पनियां स्थल पर ही साक्षात्कार कर चयन की कार्रवाई करेंगी। उक्त पदों हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन सेवायोजन पोर्टल (Sewayojan.up.nic.in) के द्वारा आमंत्रित किये जा रहे हैं और ऑनलाइन अवेदन करने वाले अभ्यार्थी ही मेले में भाग ले सकेंगे। अतः पोर्टल पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बरेली में ऑनलाइन पंजीकृत जॉबसीकर उक्त पोर्टल पर प्राइवेट नौकरियां लिंक पर जाकर प्रदर्शित उक्त नियोजकों की रिक्ति विवरण देखकर आवेदन करें।
यह भी पढ़ें

मेनका ने ली दीक्षा समिति की बैठक, अधिकारियों के कसे पेंच


कार्यालय में करें संपर्क

जो बेरोजगार ऑनलाइन पंजीकृत नही हैं, वे नया एकाउन्ट बनायें लिंक पर जाकर अपना पंजीयन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल बरेली जिले के निवासी ऐसे बेरोजगार जो मेले में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नहीं कर पा रहे वे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली के फोन नंबर- 0581227326 पर संपर्क कर सकते हैं और 29 जनवरी तक किसी भी कार्यदिवस में अपने समस्त शैक्षिक, जाति प्रमाण पत्रों एवं फोटो, मोबाइल नम्बर ई-मेल एड्रेस व आईडी सहित उपस्थित होकर अपना नामांकन करा लें ताकि वे मेले में भाग ले सकें एवं मेले के दिनांक को सभी आवेदित/नामांकित अभ्यर्थी अपने साथ आनलाइन पंजीयन कार्ड (एक्स-10) समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति व मूलप्रति, फोटो आईडी एवं दो फोटो लेकर अवश्य आयें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो