scriptघास के गोदाम में लगी आग, बच्ची की मौत | Fire in grass warehouse, girl's death | Patrika News
बरेली

घास के गोदाम में लगी आग, बच्ची की मौत

सकरी गलियों में मौजूद घास के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी काफी मशक्क्त करनी पड़ी।

बरेलीMar 23, 2020 / 09:45 am

jitendra verma

बरेली। किला इलाके में रविवार देर शाम घास कारोबारी के गोदाम में आग लग गई। सकरी गलियों में मौजूद घास के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी काफी मशक्क्त करनी पड़ी। पड़ोसियों ने किसी तरह से दीवार तोड़ कर आग में फंसे परिवार को बाहर निकाला लेकिन तब तक दम घुटने से तीन साल की बच्ची मौत हो चुकी थी जबकि व्यापारी की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
किला इलाके के कंघी टोला मोहल्ले में पप्पू अहमद का कूलर की घास का कारोबार है। रविवार देर शाम उनके घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। इस दौरान पप्पू के परिजन बाहर नहीं निकल सके। घर में पप्पू के अलावा उनकी पत्नी शहाना, बेटा राहिल, भाई आसिफ व आसिफ की बेटी फलक फंसे थे। किसी तरह से पड़ोसियों ने सभी को बाहर निकला। दम घुटने से शहाना और फलक बेहोश हो गई जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ तीन साल की फलक की मौत हो गई। जबकि शहाना की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो