scriptसरस मेले में दिख रही मिनी भारत की झलक- देखिए वीडियो | Glimpses of Mini India seen at Saras Mela | Patrika News
बरेली

सरस मेले में दिख रही मिनी भारत की झलक- देखिए वीडियो

सरस मेले में विभिन्न उत्पादों के करीब 123 स्टॉल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों के स्टॉल भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।

बरेलीOct 18, 2019 / 11:26 am

jitendra verma

बरेली। हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए अर्बन हॉट में मंडलीय सरस मेले की शुरुआत हो गई है। मेले का उद्घाटन बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने किया। सरस मेले में विभिन्न उत्पादों के करीब 123 स्टॉल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों के स्टॉल भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।
विभिन्न प्रदेशों के लगे स्टॉल
मेले में बनारसी साड़ियों के साथ ही फिरोजाबाद की चूड़ियां, बरेली के जारी जरदोजी के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली और राजस्थान के उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। कुल मिलकर एक मिनी इण्डिया की झलक मेले में देखने को मिल रही है।
कमिश्नर ने ली जानकारी
उद्घाटन के बाद कमिश्नर ने सभी स्टॉल पर जाकर कारीगरों से उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। मेले में बनारस की साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, बरेली का जरी का काम लोगों को काफी पसंद आ रहा है इसके साथ ही जूट से बनाए गए फुट वियर भी लोगों को पसंद आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो