scriptहिन्दू समाज पार्टी ने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी, गांधी जी पर की अमर्यादित टिप्पणी  केस दर्ज | Hindu Samaj Party paid tribute to Nathuram Godse, comment on gandhi ji | Patrika News
बरेली

हिन्दू समाज पार्टी ने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी, गांधी जी पर की अमर्यादित टिप्पणी  केस दर्ज

वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर कमेंट आने लगे।

बरेलीNov 16, 2019 / 09:17 am

jitendra verma

हिन्दू समाज पार्टी ने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी, गांधी जी पर की अमर्यादित टिप्पणी  केस दर्ज

हिन्दू समाज पार्टी ने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी, गांधी जी पर की अमर्यादित टिप्पणी  केस दर्ज

बरेली। हिन्दू समाज पार्टी ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाया। नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि देने के बाद हिन्दू समाज पार्टी के नेता पंडित केके शंखधार ने महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। केके शंखधार ने नाथूराम गोडसे को देश का असली हीरो बताते हुए मीडिया समेत कई वर्गों पर जहर उगला। जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी केके शंखधार ने भड़काऊ भाषण दिया और गांधी जी पर धार्मिक और असमाजिक टिप्पणी की। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो केके शंखधार को नामजद करते हुए 10 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में हिन्दू समाज पार्टी के नेता केके शंखधार ने कथित तौर पर नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान केके शंखधार ने भड़काऊ भाषण देते हुए महात्मा गांधी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने धार्मिक विद्वेष फैलाने वाली बातें भी कहीं। सरकार से गोडसे का मंदिर बनवाकर उन्हें सम्मान देने की मांग की। यह वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर कमेंट आने लगे। मामला अफसरों तक पहुंचा तो एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज सिद्धांत शर्मा ने इस मामले में हिन्दू समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया।

Home / Bareilly / हिन्दू समाज पार्टी ने नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी, गांधी जी पर की अमर्यादित टिप्पणी  केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो