scriptकानूनी कार्रवाई के घेरे में होटल रेडिसन, प्रमुख सचिव से लेकर सांसद मेनका गांधी तक पहुंचा मामला, एफआईआर | Hotel Radisson under legal action, matter reached from Principal Secre | Patrika News
बरेली

कानूनी कार्रवाई के घेरे में होटल रेडिसन, प्रमुख सचिव से लेकर सांसद मेनका गांधी तक पहुंचा मामला, एफआईआर

बरेली। पीलीभीत रोड की खलिहान की जमीन विनिमय के विवाद के बाद अब होटल रेडिसन नए विवाद में घिर गया है। होटल कैंपस में लंगूरों के बांधने का मामला सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण से लेकर पशु प्रेमी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी तक मामला पहुंचा। इसके बाद होटल रेडिसन के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बरेलीDec 29, 2023 / 02:53 pm

Avanish Pandey

redission.jpg
दो लंगूर बांधने का वीडियो हुआ था वायरल

वन अधिकारियों का कहना है, कई दिनों से होटल रेडिसन में दो लंगूर बंधे होने की सोशल मीडिया पर एक वीडियो से मिल रही थी। वीडियो उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। जिसमें बुधवार को रेंजर हरीश मेहता और वन रक्षक दीपक कुमार टीम के साथ होटल पहुंचे। वहां लंगूर नहीं मिले। लेकिन होटल के दो कर्मचारियों के नाम पता चले। उसके आधार पर वन अधिकारियों ने होटल के कर्मचारी देव सिंह और सुरक्षा प्रभारी तनवीर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएफओ ने मामले की जांच एसडीओ आलोक कुमार को सौंपी है। मुकदमा रेंजर हरीश मेहता की ओर से दर्ज हुआ है गवाह के रूप में वन रक्षक दीपक कुमार और एक वन दरोगा को नामित किया है।
मैंने या मेरे होटल के किसी कर्मचारी ने लंगूर को बांधकर नहीं रखा। न ही मैंने लंगूर को कहीं से मंगवाया था। होटल के पीछे चहारदीवारी बनाने का काम हो रहा है। उसमें जो मजदूर काम करते हैं, वे बंदरों से खुद की सुरक्षा के लिए कहीं से लंगूर मंगाए थे। क्योंकि खुले में होने के कारण बंदर अक्सर उन्हें परेशान करते थे। इसी दौरान किसी ने लंगूर की तस्वीर खींचकर वायरल कर दी। – मेहताब सिद्दिकी, होटल रेडिसन के एमडी

Hindi News/ Bareilly / कानूनी कार्रवाई के घेरे में होटल रेडिसन, प्रमुख सचिव से लेकर सांसद मेनका गांधी तक पहुंचा मामला, एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो