scriptजेट एयरवेज से नौकरी जाने के बाद शुरू किया नया सफर, अब दे रहे दूसरों को नौकरी | Jubeir success story | Patrika News
बरेली

जेट एयरवेज से नौकरी जाने के बाद शुरू किया नया सफर, अब दे रहे दूसरों को नौकरी

शुरू किया अपना केटरिंग का कामआज कई लोगों को दे रहे हैं रोजगारहोटल में नौकरी से की थी करियर की शुरुआतजेट से हुई थी 22 हजार कर्मचारियों की छुट्टी, 9 ने कर ली थी आत्महत्या

बरेलीSep 25, 2019 / 09:12 am

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-09-25-08h53m36s826.png
बरेली। जुबेर वारसी जो काम करते थे जानी मानी कंपनी जेट एयरवेज में। आसमान में सफर करने वाले जुबेर को झटका उस समय लगा, जब कंपनी ने 22 हजार कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया। नौकरी खोने वाला हर शख्स परेशान था। इनमें से 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली। कई लोग दूसरे व्यवसाय की ओर मुड़ने लगे। इस बीच जुबेर ने भी हार नहीं मानी और खुद का केटरिंग का काम शुरू किया। आज जुबेर कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
इस तरह हुई शुरुआत
जुबेर ने बताया कि 2006 में होटल इंड्रस्टी ज्वाइन की और बरेली से अहमदाबाद गए। जिस होटल में काम करता थे, वो एयरपोर्ट के अंदर था। वहीं से जेट ऐयरवेज, किंग फिशर देखते थे। एग्जाम दिया, क्वालीफाईड हो गया और 2007 में जेट एयरवेज ज्वाइन कर लिया। जुबेर ने बताया कि जेट एक कंपनी नहीं थी, बल्कि एक परिवार था, लेकिन ये नहीं मालूम था, कि कंपनी में 18 से 20 घंटे काम करके कंपनी को आगे बढ़ाने में जो सहभागिता की है, वो कंपनी एक ऐसे मोड पर लाकर खड़ा करेगी, जहां लोग सुसाइड करना शुरू कर देंगे। नौकरी जाने के बाद लोगों की फैमिली से मिला और मन में ठानी, कुछ नया करना है। सोचा कि दूसरे शहर में जाकर जब सफलता मिल सकती है, तो अपने शहर में क्यों नहीं। इसके बाद बरेली से शुरुआत की। ऐसे लोगों को अपने साथ खड़ा किया, जिनके पास काम नहीं था और एक टीम खड़ी कर काम शुरू किया। इसके बाद सफलता मिलती चली गई। जुबेर का कहना है कि डरना नहीं चाहिए। खाना देने वाला भगवान है। यदि आपके पास कोई काम नहीं होगा, तो भूखे नहीं सोएंगे।

Home / Bareilly / जेट एयरवेज से नौकरी जाने के बाद शुरू किया नया सफर, अब दे रहे दूसरों को नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो