script#KeyToSuccess : निरंतर परिश्रम से मिलती है सफलता, जानिए मजदूर के बेटे की कामयाबी का राज | key to success know Success Story of Sitaram rajpoot | Patrika News
बरेली

#KeyToSuccess : निरंतर परिश्रम से मिलती है सफलता, जानिए मजदूर के बेटे की कामयाबी का राज

सीतारम राजपूत के पिता मजदूर थे और वो खुद मजदूरी कर पढ़ाई करते थे
सीताराम राजपूत आज बरेली कॉलेज के भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है
उनका कहना है कि सफलता का एक ही मन्त्र है और वो है कड़ी मेहनत
 

बरेलीOct 15, 2019 / 07:18 pm

jitendra verma

#KeyToSuccess : निरंतर परिश्रम से मिलती है सफलता, जानिए मजदूर के बेटे की कामयाबी का राज

#KeyToSuccess : निरंतर परिश्रम से मिलती है सफलता, जानिए मजदूर के बेटे की कामयाबी का राज

बरेली। अगर आपके मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बरेली कॉलेज बरेली के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सीताराम राजपूत ने। सीतारम राजपूत के पिता मजदूर थे और वो खुद मजदूरी कर पढ़ाई करते थे। वो अपने गाँव में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले पहले व्यक्ति थे। सीताराम राजपूत बताते है कि उन्हें अपने गाँव से चार किलोमीटर दूर पैदल ही पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था।
बेहद गरीबी में गुजरा बचपन
मूल रूप से शाहजहांपुर की पुवायां तहसील के नाहिलोरा बुजुर्ग गाँव के रहने वाले सीताराम राजपूत के पिता कालिका प्रसाद खेतों में मजदूरी करते थे। वो खुद भी पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर अपनी पढ़ाई में आने वाले खर्च को पूरा करते थे। सीताराम राजपूत ने हाईस्कूल की परीक्षा 1997 में पुवायां इंटर कॉलेज से पास की थी। उनका कहना है कि जब हाईस्कूल का रिजल्ट आया था तो वो एक नहर की सफाई का काम कर रहे थे। हाईस्कूल की परीक्षा उनके गाँव में किसी ने पहली बार पास की थी। इसके बाद उन्होंने पुवायां इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की जिसके बाद स्नातक उन्होंने बरेली कॉलेज से किया और परास्नातक उन्होंने मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज से करने के बाद भूगोल में पीएचडी डॉक्टर एसएन सिंह के निर्देशन में की। सीताराम राजपूत आज बरेली कॉलेज के भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है।
ये है सफलता का मन्त्र
डॉक्टर सीताराम राजपूत ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि व्यक्ति की मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है और व्यक्ति जितनी मेहनत करेगा उसको उतनी ही सफलता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि हम रूपये खर्च कर नौकरी हासिल कर लेंगे लेकिन वो इससे इत्तफाक नहीं रखते हैं उनका कहना है कि अगर आप मेहनत करते हैं और फिर चाहे आप मजदूर के भी बेटे हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। उनका कहना है कि सफलता का एक ही मन्त्र है और वो है कड़ी मेहनत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो