अखिलेश के निर्देश पर एक साथ सपा-बसपा नेता करने जा रहे हैं ये काम
सामाजिक न्याय सम्मलेन में शामिल होंगे दोनों पार्टी के नेता

बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे। गठबंधन ने अपनी सीटों की भी घोषणा कर दी है। अब दोनों ही पार्टी के नेता एक साथ कार्यक्रम करने जा रहे हैं। पांच मार्च को आंवला और बिथरी चैनपुर विधानसभा का सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन आंवला लोकसभा के चाहाड़पुर में होने जा रहा है। दोनों ही पार्टी के नेता इस सम्मलेन को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं।
बैठक का हुआ आयोजन
समाजवादी पार्टी के बिथरी चैनपुर के प्रभारी प्रमोद यादव एडवोकेट के आवास पर सपा-बसपा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई बैठक में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा करने के साथ-साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधानसभा वार सामाजिक न्याय सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 5 मार्च को आंवला और बिथरी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।सामाजिक न्याय सम्मेलन में दोनों ही विधानसभा के सपा-बसपा पदाधिकारी,सक्रिय कार्यकर्ता, सेक्टर व बूथ प्रभारी शामिल होंगे।

ये रहें मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी लोटन राम निषाद, बसपा जिला अध्यक्ष राजेश सागर प्रदेश सचिव शिवचरण कश्यप, बिथरी चैनपुर प्रभारी प्रमोद यादव, विधानसभा अध्यक्ष जुल्फिकार अली बिटटू, नरेंद्र सागर, मझगबा ब्लॉक प्रमुख आंवला विधानसभा अध्यक्ष इंद्रपाल, नरेंद्र सागर, भजनलाल और तनवीर उर इस्लाम मौजूद रहें।
अब पाइए अपने शहर ( Bareilly News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज