scriptलोकसभा चुनाव : शिक्षा मित्र और अनुदेशक के खिलाफ एफआईआर, 36 कर्मचारियों को नोटिस जारी | Patrika News
बरेली

लोकसभा चुनाव : शिक्षा मित्र और अनुदेशक के खिलाफ एफआईआर, 36 कर्मचारियों को नोटिस जारी

लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन 38 कर्मचारी गैर हाजिर हो गए। इनमें शिक्षा मित्र और अनुदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बरेलीApr 30, 2024 / 09:09 pm

Avanish Pandey

जग प्रवेश, सीडीओ ( फाइल फोटो )

बरेली। लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन 38 कर्मचारी गैर हाजिर हो गए। इनमें शिक्षा मित्र और अनुदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि 36 के खिलाफ नोटिस जारी कर उनका जवाब तलब किया गया है। विधानसभा नवाबगंज व बिथरी चैनपुर में लगे 3432 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
नोटिस के बावजूद गायब हो गईं शिक्षामित्र और अनुदेशक
शिक्षा मित्र, अनुदेशक व कर्मचारियों में प्रशासनिक कार्रवाई और एफआईआर का कोई खौफ नहीं रहा। यही वजह है कि पिछले दिनों शिक्षामित्र शिल्पी रानी तथा अनुदेशिका किरन मेहरोत्रा के गैरहाजिर होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी वह मंगलवार को हुए प्रशिक्षण में नहीं आए। जिस पर उनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है। अन्य गैरहाजिर कर्मचारियों का जवाब तलब किया गया है।
दो पालियों में पूरा हुआ प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में प्रदान किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 9.30 बजे से 12:30 बजे तक था। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दो बजे से पांच बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में प्रदान किया गया। इससे चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी सकुशल तरीके से चुनाव प्रक्रिया को पूरा करा सकें।

Hindi News/ Bareilly / लोकसभा चुनाव : शिक्षा मित्र और अनुदेशक के खिलाफ एफआईआर, 36 कर्मचारियों को नोटिस जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो