इलेक्ट्रिक चाक से चमकेगी कुम्हारों की किस्मत, बढ़ेगी आमदनी की रफ्तार
बरेलीPublished: Jun 09, 2023 07:17:22 pm
बरेली। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क माटी कला विद्युत चालित चाकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम संजय कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कारीगरों एवं शिल्पियों को अधिक लाभ कमाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कारीगरों एवं शिल्पियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने माटी कला का कार्य कर रहे कारीगरों एवं शिल्पियों को माटी कला के उपयोग और इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया। मिट्टी की वस्तुओं को बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले पुराने पत्थर के चाक के स्थान पर नए विद्युत चालित चाक का उपयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन कर लाभ अर्जित करने के लिए कारीगरों एवं शिल्पियों को प्रोत्साहित किया। ताकि कम श्रम एवं अधिक उत्पादन होने से आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। कारीगरों एवं शिल्पियों की समस्याओं को भी सुना गया। उनके निस्तारण के लिए जिला प्रशासन से वार्ता कर उनका हल निकालने के लिए भी कहा गया।