scriptराष्ट्रीय लोक अदालत में 6 हजार से ज्यादा वादों का हुआ निस्तारण | More than 6 thousand case settled in National Lok Adalat | Patrika News
बरेली

राष्ट्रीय लोक अदालत में 6 हजार से ज्यादा वादों का हुआ निस्तारण

इस अवसर पर 09 दम्पत्तियों का पुर्न मिलन कराकर विदाई दी गई।

बरेलीFeb 08, 2020 / 07:58 pm

jitendra verma

बरेली। वादों के निस्तारण के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार पचौरी की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोकअदालत में न्यायिक अधिकारियों, विभिन्न बैंकों व बीमा कम्पनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों नें प्रतिभाग कर वादों का निस्तारण कराया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 6,005 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें सिविल प्रकृति के 92 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 57 वाद, पारिवारिक मामलों के 48 वाद,फौजदारी के 1978 वादां तथा राजस्व के 2967 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समक्षौते व अभिस्वीकृति के आधार पर किया गया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में, प्रतिकर की धनराशि रुपये 1,85,98,000, फौजदारी वादों में अर्थदण्ड के रुप में रुपये 2,20,130, वसूली की गयी तथा दूरसंचार विभाग के 07 वादों का निस्तारण कर 14,627 वसूली की गयी। विभिन्न बैंकां द्वारा, बैक ऋण से सम्बन्धित 685 वादों का निस्तारण किया गया एवं कुल ऋण धनराशि रुपये 4,68,04,310 वसूली गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली सचिव हरीशचंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि लोक अदालत में 7,76,65,751 रुपये की धनराशि की वसूली की गई तथा इस अवसर पर 09 दम्पत्तियों का पुर्न मिलन कराकर विदाई दी गई। जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा 11 साल से अलग रह रहे दम्पत्तियों के पुनः मिलन पर बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

Home / Bareilly / राष्ट्रीय लोक अदालत में 6 हजार से ज्यादा वादों का हुआ निस्तारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो