scriptकथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो | Narrator Pandit Radheshyam Jayanti Celebration Begins | Patrika News
बरेली

कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो

काव्य शैली से रामायण की रचना करके बरेली शहर के नाम को आलोकित करने वाले कथावाचकपंडित राधेश्याम के जयंती समारोह की शुरुआत संजय कम्युनिटी हॉल में हुई।

बरेलीNov 26, 2019 / 09:33 am

jitendra verma

कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो

कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो,कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो,कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह की हुई शुरुआत- देखें वीडियो

बरेली। काव्य शैली से रामायण की रचना करके बरेली शहर के नाम को आलोकित करने वाले कथावाचकपंडित राधेश्याम के जयंती समारोह की शुरुआत संजय कम्युनिटी हॉल में हुई। बरेली के साहित्य प्रेमी, समाजसेवी और आयोजन समिति कथावाचक पंडित राधेश्याम जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं। एक दिसंबर तक चलने वाले जयंती समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दीप प्रवज्जलित कर किया।इस समारोह के प्रथम दिन जिलाधिकारी श्री नीतीश कुमार ने शंकर पुस्तक भंडार द्वारा लगाई गई पंडित जी के साहित्य की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
स्मृति समारोह में प्रतिदिन विभिन्न नाट्य संस्थाओ द्वारा पंडित जी के नाटको का मंचन किया जायेगा। समारोह के पहले दिन लक्ष्मण रेखा नाटक का मंचन सुभाषनगर रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में बरेली की साहित्य प्रेमी जनता ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंचन का आनंद लिया , आयोजन समिति के अध्यक्ष धनश्याम शर्मा एडवोकेट ने जिलाधिकारी का हार और शॉल पहनाकर सम्मान किया और सचिव कुलभूषण ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कुशल संचालन डी एन शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ विमल भारद्वाज , समयून खान , विधान टंडन , आशीष गुप्ता , गिरधर गोपाल खंडेलवाल , पंडित काशीनाथ शर्मा , शारदा भार्गव , गौरव वर्मा , दानिश जमाल और दिनेश्वर दयाल सक्सेना आदि उपस्थित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो