scriptअब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा | Now no cash, get general tickets from QR code, know what to do | Patrika News
बरेली

अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

इससे यात्रियों के समय में बचत होगी बल्कि स्टेशन परिसर में भी टिकट बुक किया जा सकेगा। R-Wallet रिचार्ज पर 5% का बोनस भी दिया जाएगा।

बरेलीFeb 15, 2020 / 12:17 pm

jitendra verma

अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा,अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा,अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

बरेली। अब रेल के टिकट के लिए लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब आप क्यूआर कोड स्केन कर रेलवे का टिकट प्राप्त कर सकते है। पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल क्यूआर कोड सुविधा को लांच करने वाला पहला मंडल बन गया है। इस सुविधा से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने बताया कि यात्री अब UTS ON MOBILE App की सहायता से Paytm या अन्य UPI App की तरह क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे यात्रियों के समय में बचत होगी बल्कि स्टेशन परिसर में भी टिकट बुक किया जा सकेगा। R-Wallet रिचार्ज पर 5% का बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सुविधा मंडल के सभी 27 स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है।
कैसे करें उपयोग

UTS On MOBILE App – Google Play store से Download करें

App को रजिस्टर कर लॉगिन करें

’आर-वॉलेट को रिचार्ज करें

मेन्यू से बुक टिकट का चयन करें
क्यूआर बुकिंग के आइकॉन का चयन करें

सफर के लिए जर्नी बाई क्यूआर चुनें

प्लेटफार्म टिकट के लिए प्लेटफार्म बाई क्यूआर चुनें

जहाँ जाना हो स्टेशन को चुनें

आपका टिकट मोबइल पर प्राप्त करें
स्टेशन क्यूआर कोड को स्कैन करें

Home / Bareilly / अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो