scriptकोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान | Respect for the cleaning workers who are supporting in war with Corona | Patrika News
बरेली

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

सिविल लाइंस में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्था समाजसेवा मंच ने सम्मानित किया।

बरेलीApr 09, 2020 / 07:55 pm

jitendra verma

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

बरेली। कोरोना को हराने के लिए जहां एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। कोरोना से जारी युद्ध में सफाई कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं।सिविल लाइंस में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्था समाजसेवा मंच ने सम्मानित किया। 164 सिविल लाइंस में तैनात 15 सफाई कर्मचारियों का लोगों ने स्वागत किया और उन्हें उपहार भेंट इस लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी हो पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी हो इन सब के प्रति आभार जताने का यह वक्त है और मंच ने पिछले 5 दिनों से चिकित्सकों को पुलिसकर्मियों को और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का बीड़ा उठा रखा है मंच के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठा कर सफाई का जो काम कर रहे हैं उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके बहुत आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली भी गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Home / Bareilly / कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो