scriptबरेली में  23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन | Route diversion will be held in Bareilly from 23 to 25 October | Patrika News
बरेली

बरेली में  23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन

लखनऊ, दिल्ली और आगरा की तरफ से आने और जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा।

बरेलीOct 20, 2019 / 03:07 pm

jitendra verma

बरेली में  23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली में  23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली। 23 से 25 अक्टूबर तक बरेली में आला हजरत के उर्स का आयोजन किया जाएगा। उर्स में शामिल होने के लिए बड़े पैमाने पर जायरीन बरेली आएँगे। उर्स के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था भी बदली हुई होगी। कई रास्तों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। लखनऊ, दिल्ली और आगरा की तरफ से आने और जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। इसके साथ ही शहर में कुछ स्थानों पर छोटे वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
यहाँ से गुजरेंगे वाहन

रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को परसाखेड़ा तिराहे से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ की तरफ जा सकेंगे।


लखनऊ की तरफ से आने वाले बड़े वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए पीलीभीत, नैनीताल और रामपुर की तरफ जाएंगे।

बदायूं की तरफ जाने वाले वाहन इन्वर्टिस तिराहे से टीपीनगर होते हुए सेटेलाइट, चौकी चौराहा होते हुए बदायूं की तरफ जाएंगे।


उर्स के दौरान चौपला चौराहे से मिनी बाईपास तिराहे तक और चौकी चौराहे से अयूब खान चौराहे तक रोडवेज बसों पर प्रतिबंध रहेगा।
यहाँ होगी पार्किंग
रेलवे यार्ड और मालगोदाम रोड पर ट्रैक्टर और बसों की पार्किंग होगी
अनाथालय, डीएवी इंटर कॉलेज में बाइक, कार और छोटे वाहनों की पार्किंग होगी
रेलवे मनोरंजन सदन के पास बस और कार की पार्किंग होगी
जीआईसी में जायरीनों की बसें पार्क होंगी
बिशप इंटर कॉलेज में भी बसों पार्किंग होगी
तिलक इंटर कॉलेज और बरेली कॉलेज के मैदान में भी पार्किंग बनाई जाएगी

Home / Bareilly / बरेली में  23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो