scriptसईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो | See this unique bullet, it starts by listening Voice | Patrika News
बरेली

सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

बुलेट को स्टार्ट करना हो, ब्रेक लगाना हो, मोड़ना हो या फिर स्टैंड पर खड़ा करना हो बस एक इशारे पर ये बुलेट काम करने लगती है।

बरेलीOct 11, 2019 / 12:44 pm

jitendra verma

सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

बरेली। कहते है हुनर किसी उम्र और डिग्री का मोहताज नही होता है और ये बात एक बार फिर साबित की है बरेली के रहने वाले बुजुर्ग मोहम्मद सईद ने। सईद सुरमा और मंजन बेचने का काम करते हैं लेकिन इनके अंदर एक इंजीनियर के सारे गुण मौजूद हैं। जो काम बहुत महंगी रिसर्च और बेहद खर्च के बाद ही संभव हो पाता उसी काम को प्रतिभाशाली मोहम्मद सईद ने बिना किसी शिक्षा और डिग्री के कर दिखाया है। दरअसल में सईद ने द ने 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को अपने हुनर से चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है। सईद की बुलेट उनके इशारे पर काम करती है। बुलेट को स्टार्ट करना हो, ब्रेक लगाना हो, मोड़ना हो या फिर स्टैंड पर खड़ा करना हो बस एक इशारे पर ये बुलेट काम करने लगती है। इन्होंने मोटरसाइकिल को इस तरह बैलेंस किया है कि ये ना सिर्फ उसे हाथ छोड़ कर चला सकते है,बल्कि उस पर स्टंट भी कर लेते है।
सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो
इशारे पर करती है बुलेट काम
मोहम्मद सईद की बाइक न सिर्फ इशारों पर काम करती है बल्कि इसमें एक छोटा एटीएम भी लगा हुआ है जो आवाज सुनकर सिक्के देता है। ये एटीएम उतने ही रूपये के सिक्के देता है जितने इससे कहे जाते हैं। बाइक में पंखा और म्यूजिक सिस्टम भी लगा हुआ है जो की इशारे पर ही काम करता है। दरअसल सईद ने ये बदलाव अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किए थे,वो अलग अलग शहर में जाकर सुरमा और मंजन बेचने का काम करते है और उनकी अनोखी बाइक देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।
सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो
बड़े कमाल की है गाड़ी
मोहम्मद सईद जब अपनी बुलेट चलाते है तो बुलेट उनकी आवाज के इशारे पर दौड़ती है। उन्हें न तो गेयर बदलने पड़ते हैं और न ही एक्सीलेटर लेना पड़ता है और नहीं ही गाड़ी को मोड़ने के लिए हैंडल मोड़ना पड़ता है। ये सब कुछ उनके इशारे पर होता है। मोहम्मद सईद बुलेट पर तमाम हैरतअंगेज करतब भी दिखाते है वो लेट कर भी अपनी गाड़ी पर कंट्रोल कर लेते हैं।

Home / Bareilly / सईद चाचा की बुलेट है बड़े कमाल की, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो